Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

English Consonants Pronunciation | English Speaking Course (Hindi)

English Consonants Pronunciation in Spoken English Course Hindi

स्वरों की तरह कुछ अंग्रेज़ी के व्यंजनों ( Consonants ) के उच्चारण में भी भिन्नता पाई जाती है, जैसे C – का उच्चारण ‘स’ और ‘क’ होता है; G का उच्चारण ‘ग’ और ‘ज’ होता है; S का उच्चारण ज़, स और श होता है; T का उच्चारण श, च, थ, द आदि – ये उच्चारण होते हैं । यदि आप दिये गये विवरण के अनुसार अंग्रेज़ी व्यंजनों के उच्चारण पर थोड़ा ध्यान देंगे, तो आपके लिए अंग्रेज़ी शब्दों के उच्चारण की कोई समस्या नहीं रह जायेगी ।


English Consonants Pronunciation ( अंग्रेज़ी के व्यंजनों के उच्चारण ) in Hindi (large-bt)


अंग्रेज़ी भाषा में ये व्यंजन हैं


B ( ब ), C ( स ), D ( ड ), F ( फ़ ), G ( ग ), H ( ह ), J ( ज ), K ( क ), L ( ल ), M ( म ), N ( न ), P ( प ), Q ( क ), R ( र ), S ( स ), T ( ट ), V ( व ), W ( व ), X ( क्स ), Y ( य ), Z ( ज़ )


मोटे रूप में, अंग्रेज़ी के इन वर्णो का उच्चारण लगभग वैसा ही होता है, जैसा कि उनके नीचे दिये गये हिन्दी के वर्णो का होता है । परन्तु यदि आप अंग्रेज़ी के व्यंजनों का ठीक ठीक उच्चारण जानना चाहते हैं, तो हम आपसे केवल यही कह सकते हैं कि यदि आप बारीकी से ध्वनि को पहचानने की कोशिश करें, तो आप देखेंगे कि इन सभी अंग्रेज़ी व्यंजनों का उच्चारण भिन्न भिन्न होता है ।


आ(caps)प किसी अंग्रेज से, जिसकी मातृभाषा अंग्रेज़ी हो, इन व्यंजनों का उच्चारण सुनेंगे, तो इस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे कि K, P, T बिल्कुल क, प, ट के समान नहीं हैं । बल्कि ये क - ख, प - फ, त - ट के बीच में कहीं बोले जाते हैं । इसी प्रकार J ‘ज’ की तरह न होकर कुछ कुछ ‘ड’ ( Job ड्जाब ) की तरह बोला जाता है । पर यह इतना सुक्ष्म अंतर है कि बहुत बार ध्यान देने पर ही पकड़ में आ सकता है । इस के लिए आप टेलीविज़न पर या रेडियो पर प्रसारित होने वाले समाचार सुनिए या जब कभी कोई अंग्रेज टेलीकास्ट या ब्राडकास्ट कर रहा हो, तो ध्यान से सुनिए । यह अंतर आपको सुनाई देगा । वैसे भारतीय अंग्रेज़ी की अपनी ही पहचान है । हमें पूरी तरह अंग्रेज़ी उच्चारण की नकल करने की जरूरत नहीं हैं ।


अब R को लीजिए, हम ‘अरर’ बोलते हैं, तब जीभ में थिरकन पैदा होती है । हम ‘धर्म’ बोलते हैं, तब भी ‘र’ बोलते समय जीभ में थिरकन पैदा होती है । अंग्रेज़ी के R का कुछ ऐसा ही उच्चारण है – Round, Real, Roll, Run इसका अंतर भी आप बार बार सुन कर ज्ञात कर सकते हैं ।


R के पहले स्वर ( Vowel ) हो और के बाद व्यंजन ( Consonant ) हो, तो R लगभग अनुच्चरित ( Silent ) रहता है, और पहला स्वर बोलने में दीर्घ बोला जाता है – Form ( फॉंम ), Arm ( आर्म ), Art ( आर्ट ) ।


S का उच्चारण ‘स’ की तरह होता तो है, पर ‘स’ ऐसे बोला जाता है जैसे सीटी बजाते समय ध्वनि निकलती है – Sweet ( स्वीट ) ।


C ( स, क ), F ( फ़ ), H ( ह ), L ( ल ), M ( म ), N ( न ), Q ( क ), V ( व ), W ( व ), X ( क्स ), Y ( य ), Z ( ज़ )


इन व्यंजनों का उच्चारण लगभग नागरी वर्णो के उच्चारण की तरह ही होता है ।


F और Ph दोनों वर्णो का ‘फ़’ उच्चारण ही होता है ‘फ़’ नहीं, जैसे Fall ( फ़ॉल ), Philosophy ( फ़िलॉसफ़ी ) आदि ।


⸎ अक्षरों का कम्र बदल जाने से उच्चारण में भेद


हिन्दी में स आदि कोई भी वर्ण किसी भी क्रम से पड़ा हो उसका उच्चारण एक सा ही रहता है, किन्तु अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है, इसमें Cent का उच्चारण होगा – ‘सेंट’ पर Cant को ‘कैन्ट’ पढ़ा जाएगा । ऐसे शब्दों के कुछ नियम तथा उदाहरण नीचे दिये जा रहे हैं ।


⸎ C के उच्चारण


C के उच्चारण हैं – स और क ।


1) C के बाद E, I, Y आये, तो का C उच्चारण ‘स’ होगा, जैसे :


Receive ( रिसीव ) प्राप्त करना

Cyclone ( साइक्लोन ) तूफान

Icy ( आइसी ) बर्फ़ीला

Certificate ( सर्टिफ़िकेट ) प्रमाणपत्र

Force ( फ़ोर्स ) शक्ति

Rice ( राइस ) चावल

Niece ( नीस ) भतीजी

Celebrate ( सेलिब्रेट ) उत्सव मनाना

Circle ( सर्कल ) घेरा

Cinema ( सिनेमा ) चित्रपट

Piece ( पीस ) टुकड़ा

Century ( सेंचुरी ) शताब्दी

Citizenship ( सिटिज़नशिप ) नागरिकता


2) C के बाद A, O, U, K, R, T आदि कोई वर्ण हो, तो प्रायः का C उच्चारण ‘क’ होगा, जैसे :


Cot ( कॉट ) चारपाई

Cat ( कैट ) बिल्ली

Back ( बैक ) पीठ

Dock ( डॉक ) बंदरगाह

Custom ( कस्टम ) रिवाज

Cap ( कैप ) टॉपी

Candidate ( कैंडीडेट ) सदस्य

Cock ( कॉक ) मुर्गा

Cutting ( कटिंग ) काटना

Cruel ( क्रुअल ) क्रूर

Cow ( काउ ) गाय

Cattle ( कैटल ) पशु या जन्तु

Lock ( लॉक ) ताला

Curse ( कर्स ) कोसना


3) कभी कभी C के बाद IA या EA हो, तो ‘श’ की ध्वनि देते हैं, जैसे :


Social ( सोशल ) सामाजिक

Ocean ( ओशन ) समुद्र

Musician ( म्यूज़िशियन ) संगीतकार


⸎ G के उच्चारण


G के दो उच्चारण हैं – ग और ज ।


1) जब किसी शब्द के अंत में GE हो, तो इसका उच्चारण ‘ज’ होता हैं, जैसे :


Age ( ऐज ) आयु

Cage ( केज ) पिंजरा

Page ( पेज ) पृष्ठ

Sage ( सेज ) महात्मा

Rage ( रेज ) गुस्सा

Gauge ( गेज ) माप यंत्र


2) इसी प्रकार इनमें भी ‘ज’ बोला जाता हैं, जैसे :


Ginger ( जिंजर ) अदरक

Pigeon ( पिजन ) कबूतर

Imagine ( इमेजिन ) कल्पना करना

Gist ( जिस्ट ) सार

Germ ( जर्म ) कीटाणु

Gem ( जेम ) कीमती पत्थर


3) शेष स्थलों पर बहुधा ‘ग’ का उच्चारण होता हैं, जैसे :


Big ( बिग ) बड़ा

Go ( गो ) जाना

Give ( गिव ) देना

Bag ( बैग ) थैला

Gold ( गोल्ड ) सोना

Finger ( फ़िंगर ) अंगुली

Hang ( हैंग ) लटकाना

Hunger ( हंगर ) भूख

Forget ( फ़ॉरगेट ) भूलना


S के उच्चारण


S के प्रमुख तीन उच्चारण हैं – ज़, स और श ।


1) शब्द के अंत में BE, G, GG, GE, IE, EF, Y आदि आएँ, तो इनके बाद लगे S का उच्चारण ‘ज़’ होता हैं, जैसे :


Tribes ( ट्राइब्ज़ ) जातियां

Bags ( बैग्ज़ ) थैले

Eggs ( एग्ज़ ) अंडे

Ages ( एजिज़ ) युग

Rupees ( रुपीज़ ) रुपये

Heroes ( हीरोज़ ) नायक

Toys ( टॉयज़ ) खिलौने

Stories ( स्टोरीज़ ) कहानियां

Rays ( रेज़ ) किरणें


2) शब्द के अंत में F, P, KE, GHT, PE, TE आदि वर्ण हो, तो इनके बाद लगे S का उच्चारण ‘स्’ होता हैं, जैसे :


Roofs ( रूफ़स ) छतें

Lips ( लिप्स ) होंठ

Jokes ( जोक्स ) मज़ाक

Chips ( चिप्स ) टुकड़े

Kites ( काइट्स ) पतंगे

Nights ( नाइट्स ) रातें

Hopes ( होप्स ) आशाएँ

Ships ( शिप्स ) जहाज़


3) शब्द में S या SS के बाद IA, ION हों, तो प्रायः S ‘श’ की ध्वनि देता हैं, जैसे :


Asia ( एशिया ) महाद्वीप का नाम

Aggression ( एग्रेशन ) हमला

Pension ( पेन्शन ) पेन्शन

Mansion ( मैंशन ) महल

Session ( सेशन ) कार्यकाल

Russia ( रशिया ) रूस


⸎ T के उच्चारण


T के स्थिति के हिसाब से ये उच्चारण होते हैं – श, च, थ और द ।


1) शब्द में T के बाद IA, IE, IO आदि हों, तो T को ‘श’ बोला जाता हैं, जैसे :


Initial ( इनिशियल ) प्रारंभिक

Portion ( पोर्शन ) भाग

Patient ( पेशंट ) रोगी

Promotion ( प्रमोशन ) वृद्धि

Illustration ( इलस्ट्रेशन ) चित्र

Ratio ( रेशो ) अनुपात


2) यदि शब्द में S के बाद TION आये, या T के बाद URE आये तो T का उच्चारण ‘च’ होता हैं, जैसे :


Question ( क्वेश्चन ) प्रश्न

Future ( फ़्यूचर ) भविष्य

Creature ( क्रीचर ) जन्तु

Culture ( कल्चर ) सभ्यता

Capture ( कैप्चर ) कैद करना

Nature ( नेचर ) प्रकृति

Picture ( पिक्चर ) तस्वीर


3) यदि शब्द में T के बाद H आये, तो कभी कभी ‘थ’ की ध्वनि होती है, तो कई बार ‘द’ की


Th = थ


Thick ( थिक ) मोटा

Three ( थ्री ) तीन

Thin ( थिन ) पतला

Thread ( थ्रेड ) धागा


Th = द


This ( दिस ) यह

Then ( देन ) तब

That ( दैट ) वह

There ( देअर ) वहां


4) कई बार TH हिन्दी का अक्षर ‘ट’ ( T ) की ध्वनि देता हैं, जैसे :


Thames ( टेम्स ) टेम्ज़ नदी

Thomas ( टॉमस ) व्यक्ति का नाम


💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)


The को कई लोग ‘द’ बोलते हैं कई ‘दि’ – दोनों सही हैं । आमतौर पर ‘स्वर’ से शुरू होने वाले शब्द से पहले ‘दि’ बोला जाता है ( जैसे दि एग, दि आंसर आदि ) और ‘व्यंजन’ से शुरू होने वाले शब्द से पहले ‘द’ बोला जाता है ( जैसे द कैट, द रैट आदि ) ।


English Consonants Pronunciation ( अंग्रेज़ी के व्यंजनों के उच्चारण ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies