अंग्रेज़ी के बहुत से शब्दों में कई अनुच्चारित या मूक अक्षर ( Silent Letter ) होते है और उनके कुछ नियम ( Rules ) भी । स्वर ( Vowel ) या व्यंजन ( Consonant ) दोनों में से कोई भी अनुच्चारित या मूक अक्षर हो सकता है । इस विषय में अधिक विस्तृत जानकारी आगे आने वाले पोस्ट में दी जाएगी । नीचे उदाहरण के लिए अनुच्चारित या मूक अक्षरों ( Silent Letters ) वाले कुछ शब्द आपके ज्ञान व अभ्यास के लिए दिए गए हैं ।
English Silent Letters Pronunciation ( अंग्रेज़ी मूक अक्षरों के उच्चारण ) in Hindi (large-bt)
शब्दों के सही उच्चारण करने से आपके अंग्रेजी बोलने के साथ ही व्यक्तित्व में निखार आता है । ज़रुरी है कि हम जब भी किसी शब्द को बोलें तो उसे सही तरीके से बोलें । गलत तरीके से बोलने पर उसका अर्थ बदल जाता है ।
⸎ A Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Caesar ( सीज़र ) रोमन सम्राट
Haemoglobin ( हीमोग्लोबिन ) लाल रक्त कण
⸎ B Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Crumbs ( क्रम्स ) खाना, रोटी आदि के छोटे छोटे टुकड़े
Indebted ( इन्डेटिड ) ऋणी
Plumber ( प्लमर ) नल आदि ठीक करने वाला
Succumb ( सकम ) हार जाना, मर जाना
⸎ C Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Scepter ( सेप्टर ) राज दंड
Scissors ( सिज़्रर्ज़ ) कैंची
⸎ D Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Budget ( बज़ट ) बज़ट
Bridge ( ब्रिज़ ) पुल
Midget ( मिज़ट ) बौना
⸎ G Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Benign ( बिनाइन ) दयालु, हानि रहित
Design ( डिज़ाइन ) नमूना
Malign ( मलाइन ) बदनाम करना
⸎ H Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Honorary ( ऑनरेरी ) अवैतनिक
Honorariam ( ऑनरेरियम ) सम्मान के लिए दिया गया पारिश्रमिक
⸎ K Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Knife ( नाइफ़ ) चाकू
Knock ( नॉक ) खटखटाना
Knuckle ( नकल ) उंगली का जोड़
⸎ L Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Alms ( आम्ज़ ) दान या भीख
Balm ( बाम ) दर्द नाशक मरहम
⸎ P Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Psyche ( साइका ) आत्मा, मानस
Psychiatrist ( साइक्याट्रिस्ट ) मनोचिकित्सक
⸎ T Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Tsar ( ज़ार ) रूसी शासक
Fasten ( फ़ासन ) बांधना
Nestle ( नेसल ) प्यार से चिपकाना
⸎ R Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Iron ( आयन ) लोहा, प्रेस
World ( वल्ड ) संसार
⸎ W Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Wrath ( रैथ ) क्रोध
Wrap ( रैप ) लपेटना
Wreck ( रेक ) तोड़ना, टूटा हुआ
⸎ Silent Letters Rules ( हिन्दी में अनुच्चारित या मूक अक्षर के नियम ) in Hindi
इस पोस्ट में अधिकांश सामान्य अनुच्चारित या मूक अक्षर शामिल हैं, जो अंग्रेजी सीखने वालों के लिए कठिनाइयों का कारण बनते हैं । कुछ मूक अक्षरों का उपयोग कब करना है, यह समझने में आपकी मदद करने के लिए यहां नियम दिए गए हैं ।
Rule 1: यदि शब्द का आखिरी अक्षर B हो तथा इसके ठीक पूर्व m आया हो तो B मूक रहता है ।
Rule 2: इसी प्रकार t से पूर्व आया B भी शब्द में मूक रहता है ।
Rule 3: यदि C के ठीक पहले s आया हो तो C अधिकतर मूक रहता है ।
Rule 4: यदि D के ठीक पीछे g आया हो तो D अधिकतर मूक रहता है ।
Rule 5: शब्द का प्रारंभिक अक्षर G से शुरू हो तथा उसके तुरंत बाद n लगा हो तो केवल n का उच्चारण होता है तो G मूक रहता है ।
Rule 6: इसी प्रकार शब्दों के बीच या अंत में आए G के तत्काल बाद यदि n हो तो G अनुच्चरित रहता है ।
Rule 7: H से शुरू होनेवाले कुछ शब्दों में H मूक रहता है ।
Rule 8: यदि K शब्द के शुरू में हो तथा उसके बाद n आए तो K मूक रहता है ।
Rule 9: यदि L के पूर्व a या ou आए हों तथा उनके बाद d, f, k या m आए तो L मूक रहेगा ।
Rule 10: यदि किसी शब्द में P आया हो तथा उसके फौरन बाद t हो तो P मूक रहेगा ।
Rule 11: यदि शब्द का प्रथम अक्षर P हो तथा इसके तुरंत बाद s आया हो तो P का उच्चारण नहीं होगा ।
Rule 12: इसी प्रकार P के तुरंत बाद n या t हो तो भी P मूक रहेगा ।
Rule 13: किसी शब्द में T के ठीक पहले f या s लगा हो तो T अनुच्चरित रहता है ।
Rule 14: यदि शब्द का पहला अक्षर W हो तथा इसके तुरंत बाद r आए तो W का उच्चारण नहीं होगा ।
इस पाठ के आधार पर आप सभी अनुच्चारित या मूक अक्षरों के नए उच्चारण पुस्तकों में से ढूंढते रहने की आदत डालिए । आप देखेंगे कि आपके सामने अंग्रेज़ी भाषा के नए नए रहस्य खुलकर आएंगे ।
English Silent Letters Pronunciation ( अंग्रेज़ी मूक अक्षरों के उच्चारण ) और Silent Letters Rules ( हिन्दी में अनुच्चारित या मूक अक्षर के नियम ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।