Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Future Perfect Tense | English Speaking Course (Hindi)

Future Perfect Tense in Spoken English Course Hindi

अंग्रेज़ी भाषा में Future Perfect Tense की क्रिया को चार रुपों में बांटा गया है, जैसे कि 1. Sonam will have come home. ( सोनम विल हैव कम होम ) सोनम घर आ गई होगी। 2. Sonam will not have come home. ( सोनम विल नॉट हैव कम होम ) सोनम घर नहीं आई होगी। 3. Will sonam have come home? ( विल सोनम हैव कम होम? ) क्या सोनम घर आई होगी? 4. Will sonam not have come home? ( विल सोनम नॉट हैव कम होम? ) क्या सोनम घर नहीं आई होगी?


Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्य काल ) in Hindi (large-bt)


भविष्यकाल में किसी निश्चित समय के पहले कोई क्रिया पूर्ण हो गई होगी यह दर्शाने के लिए पूर्ण भविष्यकाल का प्रयोग किया जाता है ।


पहचान : चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे


⸎ Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्य काल ) Rules in Hindi


(1) यदि हिंदी क्रिया से बोध हो कि कार्य भविष्य में किसी निरधारित समय तक समाप्त हो चुका होगा तो उसका अनुवाद Future Perfect Tense की क्रिया से होगा ।


(2) वाक्य के क्रिया [ Verb ] के अंत में आ, ई, ए अक्षर और वाक्य के अंत में होगा, होगी, हूँगा ये शब्द होगा, अर्थात वाक्य के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे का प्रयोग किया जाता है ।


(3) I / We के साथ Shall have तथा अन्य के साथ Will have का प्रयोग किया जाता हैं ।


⸎ Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्य काल ) Formula in Hindi


[A] Positive Sentences : कर्ता [ Subject ] + Shall / Will + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object.


[B] Negative Sentences : कर्ता [ Subject ] + Shall / Will + not + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object.


[C] Interrogative Sentences : Shall / Will + कर्ता [ Subject ] + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object + ?


[D] Negative Interrogative Sentences : Shall / Will + कर्ता [ Subject ] + not + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object + ?


⸎ Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्य काल ) Examples in Hindi


नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से देखे :


[A] Positive Sentences ( सकारात्मक वाक्य )


वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + Shall / Will + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object.


1. I shall have eaten.

( आइ शैल हैव ईटन )

मैं खा चुका होगा।


2. You will have finished the work by Sunday next.

( यू विल हैव फिनिश्ट द वर्क बाइ सन्डै नेक्स्ट )

अगले रविवार तक तुम इस काम को कर चुके होंगे।


3. The thief will have fled away before the police comes.

( द थीफ विल हैव फ़्लिड अवै बिफॉर द पलीस कम्ज़ )

पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका होगा।


4. You will have taken bath before you read.

( यू विल हैव टैकन बैथ बिफॉर यू रीड )

पढने के पहले तुम स्नान कर चुके होंगे।


5. He will have lost his patience before he enters the examination hall.

( ही विल हैव लॉस्ट हिज़ पेशन्स बिफॉर ही एन्टर्ज़ द इग्ज़ैमनेशन हॉल )

परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य खो चुका होगा।


6. You will have come before the match starts.

( यू विल हैव कम बिफॉर द मैच स्टॉर्ट्स )

मैच शुरू होने से पहले तुम आ चुके होंगे।


7. Sita will have finished her work before you go.

( सीता विल हैव फिनिश्ट हर वर्क बिफॉर यू गो )

तुम्हारे जाने से पहले सीता अपना काम समाप्त कर चुकी होगी।


8. The crops will have spoiled before the rain starts.

( द क्रॉप्स विल हैव स्पॉइल्ड बिफॉर द रैन स्टॉर्ट्स )

वर्षा शुरू होने से पहले फसलें बर्बाद हो चुकी होगी।


[B] Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )


वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + Shall / Will + not + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object.


1. I shall not have eaten.

( आइ शैल नॉट हैव ईटन )

मैं नहीं खा चुका होगा।


2. You will not have finished the work by Sunday next.

( यू विल नॉट हैव फिनिश्ट द वर्क बाइ सन्डै नेक्स्ट )

अगले रविवार तक तुम इस काम को नहीं कर चुके होंगे।


3. The thief will not have fled away before the police comes.

( द थीफ विल नॉट हैव फ़्लिड अवै बिफॉर द पलीस कम्ज़ )

पुलिस के आने के पहले चोर नहीं भाग चुका होगा।


4. You will not have taken bath before you read.

( यू विल नॉट हैव टैकन बैथ बिफॉर यू रीड )

पढने के पहले तुम स्नान नहीं कर चुके होंगे।


5. He will not have lost his patience before he enters the examination hall.

( ही विल नॉट हैव लॉस्ट हिज़ पेशन्स बिफॉर ही एन्टर्ज़ द इग्ज़ैमनेशन हॉल )

परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य नहीं खो चुका होगा।


6. You will not have come before the match starts.

( यू विल नॉट हैव कम बिफॉर द मैच स्टॉर्ट्स )

मैच शुरू होने से पहले तुम नहीं आ चुके होंगे।


7. Sita will not have finished her work before you go.

( सीता विल नॉट हैव फिनिश्ट हर वर्क बिफॉर यू गो )

तुम्हारे जाने से पहले सीता अपना काम समाप्त नहीं कर चुकी होगी।


8. The crops will not have spoiled before the rain starts.

( द क्रॉप्स विल नॉट हैव स्पॉइल्ड बिफॉर द रैन स्टॉर्ट्स )

वर्षा शुरू होने से पहले फसलें बर्बाद नहीं हो चुकी होगी।


[C] Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )


वाक्य रचना : Shall / Will + कर्ता [ Subject ] + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object + ?


1. Shall I have eaten?

( शैल आइ हैव ईटन? )

क्या मैं खा चुका होगा?


2. Will you have finished the work by Sunday next?

( विल यू हैव फिनिश्ट द वर्क बाइ सन्डै नेक्स्ट? )

क्या अगले रविवार तक तुम इस काम को कर चुके होंगे?


3. Will the thief have fled away before the police comes?

( विल द थीफ हैव फ़्लिड अवै बिफॉर द पलीस कम्ज़? )

क्या पुलिस के आने के पहले चोर भाग चुका होगा?


4. Will you have taken bath before you read?

( विल यू हैव टैकन बैथ बिफॉर यू रीड? )

क्या पढने के पहले तुम स्नान कर चुके होंगे?


5. Will he have lost his patience before he enters the examination hall?

( विल ही हैव लॉस्ट हिज़ पेशन्स बिफॉर ही एन्टर्ज़ द इग्ज़ैमनेशन हॉल? )

क्या परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य खो चुका होगा?


6. Will you have come before the match starts?

( विल यू हैव कम बिफॉर द मैच स्टॉर्ट्स? )

क्या मैच शुरू होने से पहले तुम आ चुके होंगे?


7. Will Sita have finished her work before you go?

( विल सीता हैव फिनिश्ट हर वर्क बिफॉर यू गो? )

क्या तुम्हारे जाने से पहले सीता अपना काम समाप्त कर चुकी होगी?


8. Will the crops have spoiled before the rain starts?

( विल द क्रॉप्स हैव स्पॉइल्ड बिफॉर द रैन स्टॉर्ट्स? )

क्या वर्षा शुरू होने से पहले फसलें बर्बाद हो चुकी होगी?


[D] Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य )


वाक्य रचना : Shall / Will + कर्ता [ Subject ] + not + have + क्रिया [ Verb ] का V3 Form + Object + ?


1. Shall I not have eaten?

( शैल आइ नॉट हैव ईटन? )

क्या मैं नहीं खा चुका होगा?


2. Will you not have finished the work by Sunday next?

( विल यू नॉट हैव फिनिश्ट द वर्क बाइ सन्डै नेक्स्ट? )

क्या अगले रविवार तक तुम इस काम को नहीं कर चुके होंगे?


3. Will the thief not have fled away before the police comes?

( विल द थीफ नॉट हैव फ़्लिड अवै बिफॉर द पलीस कम्ज़? )

क्या पुलिस के आने के पहले चोर नहीं भाग चुका होगा?


4. Will you not have taken bath before you read?

( विल यू नॉट हैव टैकन बैथ बिफॉर यू रीड? )

क्या पढने के पहले तुम स्नान नहीं कर चुके होंगे?


5. Will he not have lost his patience before he enters the examination hall?

( विल ही नॉट हैव लॉस्ट हिज़ पेशन्स बिफॉर ही एन्टर्ज़ द इग्ज़ैमनेशन हॉल? )

क्या परीक्षा भवन में प्रवेश करने से पहले वह अपना धैर्य नहीं खो चुका होगा?

 

6. Will you not have come before the match starts?

( विल यू नॉट हैव कम बिफॉर द मैच स्टॉर्ट्स? )

क्या मैच शुरू होने से पहले तुम नहीं आ चुके होंगे?


7. Will Sita not have finished her work before you go?

( विल सीता नॉट हैव फिनिश्ट हर वर्क बिफॉर यू गो? )

क्या तुम्हारे जाने से पहले सीता अपना काम समाप्त नहीं कर चुकी होगी?


8. Will the crops not have spoiled before the rain starts?

( विल द क्रॉप्स नॉट हैव स्पॉइल्ड बिफॉर द रैन स्टॉर्ट्स? )

क्या वर्षा शुरू होने से पहले फसलें बर्बाद नहीं हो चुकी होगी?


Important Shortcut Full Form


S – Subject, 

O – Object,

V1 – Verb का present tense form जैसे go, eat, come etc.

V2 – Verb का past tense form जैसे went, ate, came etc.

V3 – Verb का past participle form जैसे gone, eaten, come etc.

V4 – Verb का present participle form जैसे going, eating, coming etc.

V5 – Verb का simple present tense form जैसे does, writes, gives etc.


Future Perfect Tense ( पूर्ण भविष्य काल ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies