अंग्रेज़ी भाषा में Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense की क्रिया को चार रुपों में बांटा गया है, जैसे कि 1. I was reading. ( आइ वॉज़ रीडिंग ) मैं पढ़ रहा था। 2. I was not reading. ( आइ वॉज़ नॉट रीडिंग ) मैं नहीं पढ़ रहा था। 3. Was I reading? ( वॉज़ आइ रीडिंग? ) क्या मैं पढ़ रहा था? 4. Was I not reading? ( वॉज़ आइ नॉट रीडिंग? ) क्या मैं नहीं पढ़ रहा था?
Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूत काल या निरंतर भूत काल ) in Hindi (large-bt)
भूतकाल में किसी समय में कोई क्रिया जारी थी यह दर्शाने के लिए निरंतर या अपूर्ण भूतकाल का प्रयोग किया जाता है ।
पहचान : रहा था / रही थी / रहे थे
⸎ Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूत काल या निरंतर भूत काल ) Rules in Hindi
(1) जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में रहा था / रही थी / रहे थे इत्यादि रहे, उस क्रिया का अनुवाद Past Continuous Tense or Past Imperfect Tense में होगा ।
(2) I / He / She / It / Ram के साथ Was तथा अन्य के साथ Were का प्रयोग किया जाता हैं ।
(3) यहाँ पर Singular subject के साथ “was” और Plural subject के साथ “were” का प्रयोग किया जाता है ।
⸎ Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूत काल या निरंतर भूत काल ) Formula in Hindi
[A] Positive Sentences : कर्ता [ Subject ] + was / were + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
[B] Negative Sentences : कर्ता [ Subject ] + was / were + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
[C] Interrogative Sentences : Was / were + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
[D] Negative Interrogative Sentences : Was / were + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing = क्रिया [ Verb ] का V4 Form
⸎ Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूत काल या निरंतर भूत काल ) Examples in Hindi
नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से देखे :
[A] Positive Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + was / were + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
1. I was going.
( आइ वॉज़ गोइंग )
मैं जा रहा था।
2. He was helping me.
( ही वॉज़ हेल्पिंग मी )
वह मेरी मदद कर रहा था।
3. You were abusing me.
( यू वर अब्यूज़ींग मी )
तुम मुझे गाली दे रहे थे।
4. Ram was eating apple.
( राम वॉज़ ईटिंग ऐपल )
राम सेब खा रहा था।
5. The students were answering.
( द स्टूडन्ट्स वर ऐन्सरिंग )
छात्र जवाब दे रहे थे।
6. I was drinking milk.
( आइ वॉज़ ड्रिंगकिंग मिल्क )
मैं दूध पी रहा था।
7. We were serving the country.
( वी वर सर्विंग द कन्ट्री )
हम लोग देश की सेवा कर रहे थे।
8. My mother was loving me.
( माइ मदर वॉज़ लविंग मी )
मेरी माँ मुझे प्यार कर रही थी।
[B] Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + was / were + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
1. I was not going.
( आइ वॉज़ नॉट गोइंग )
मैं नहीं जा रहा था।
2. He was not helping me.
( ही वॉज़ नॉट हेल्पिंग मी )
वह मेरी मदद नहीं कर रहा था।
3. You were not abusing me.
( यू वर नॉट अब्यूज़ींग मी )
तुम मुझे गाली नहीं दे रहे थे।
4. Ram was not eating apple.
( राम वॉज़ नॉट ईटिंग ऐपल )
राम सेब नहीं खा रहा था।
5. The students were not answering.
( द स्टूडन्ट्स वर नॉट ऐन्सरिंग )
छात्र जवाब नहीं दे रहे थे।
6. I was not drinking milk.
( आइ वॉज़ नॉट ड्रिंगकिंग मिल्क )
मैं दूध नहीं पी रहा था।
7. We were not serving the country.
( वी वर नॉट सर्विंग द कन्ट्री )
हम लोग देश की सेवा नहीं कर रहे थे।
8. My mother was not loving me.
( माइ मदर वॉज़ नॉट लविंग मी )
मेरी माँ मुझे प्यार नहीं कर रही थी।
[C] Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
वाक्य रचना : Was / were + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
1. Was I going?
( वॉज़ आइ गोइंग? )
क्या मैं जा रहा था?
2. Was he helping me?
( वॉज़ ही हेल्पिंग मी? )
क्या वह मेरी मदद कर रहा था?
3. Were you abusing me?
( वर यू अब्यूज़ींग मी? )
क्या तुम मुझे गाली दे रहे थे?
4. Was Ram eating apple?
( वॉज़ राम ईटिंग ऐपल? )
क्या राम सेब खा रहा था?
5. Were the students answering?
( वर द स्टूडन्ट्स ऐन्सरिंग? )
क्या छात्र जवाब दे रहे थे?
6. Was I drinking milk?
( वॉज़ आइ ड्रिंगकिंग मिल्क? )
क्या मैं दूध पी रहा था?
7. Were we serving the country?
( वर वी सर्विंग द कन्ट्री? )
क्या हम लोग देश की सेवा कर रहे थे?
8. Was my mother loving me?
( वॉज़ माइ मदर लविंग मी? )
क्या मेरी माँ मुझे प्यार कर रही थी?
[D] Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य )
वाक्य रचना : Was / were + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
1. Was I not going?
( वॉज़ आइ नॉट गोइंग? )
क्या मैं नहीं जा रहा था?
2. Was he not helping me?
( वॉज़ ही नॉट हेल्पिंग मी? )
क्या वह मेरी मदद नहीं कर रहा था?
3. Were you not abusing me?
( वर यू नॉट अब्यूज़ींग मी? )
क्या तुम मुझे गाली नहीं दे रहे थे?
4. Was Ram not eating apple?
( वॉज़ राम नॉट ईटिंग ऐपल? )
क्या राम सेब नहीं खा रहा था?
5. Were the students not answering?
( वर द स्टूडन्ट्स नॉट ऐन्सरिंग? )
क्या छात्र जवाब नहीं दे रहे थे?
6. Was I not drinking milk?
( वॉज़ आइ नॉट ड्रिंगकिंग मिल्क? )
क्या मैं दूध नहीं पी रहा था?
7. Were we not serving the country?
( वर वी नॉट सर्विंग द कन्ट्री? )
क्या हम लोग देश की सेवा नहीं कर रहे थे?
8. Was my mother not loving me?
( वॉज़ माइ मदर नॉट लविंग मी? )
क्या मेरी माँ मुझे प्यार नहीं कर रही थी?
⸎ Important Shortcut Full Form –
S – Subject,
O – Object,
V1 – Verb का present tense form जैसे go, eat, come etc.
V2 – Verb का past tense form जैसे went, ate, came etc.
V3 – Verb का past participle form जैसे gone, eaten, come etc.
V4 – Verb का present participle form जैसे going, eating, coming etc.
V5 – Verb का simple present tense form जैसे does, writes, gives etc.
Past Imperfect Tense or Past Continuous Tense ( अपूर्ण भूत काल या निरंतर भूत काल ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।