अंग्रेज़ी भाषा में Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense की क्रिया को चार रुपों में बांटा गया है, जैसे कि 1. I am going. ( आइ ऐम गोइंग ) मैं जा रहा हूँ। 2. I am not going. ( आइ ऐम नॉट गोइंग ) मैं नहीं जा रहा हूँ। 3. Am I going? ( ऐम आइ गोइंग? ) क्या मैं जा रहा हूँ? 4. Am I not going? ( ऐम आइ नॉट गोइंग? ) क्या मैं नहीं जा रहा हूँ?
Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल या निरंतर वर्तमान काल ) in Hindi (large-bt)
वर्तमान काल में कोई क्रिया जारी है यह अर्थ व्यक्त करने के लिए इस काल का प्रयोग होता है ।
पहचान : रहा हूँ / रही हूँ / रहे हो / रही हो / रहे हैं / रहा हैं / रही हैं
⸎ Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल या निरंतर वर्तमान काल ) Rules in Hindi
(1) जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में रहा हूँ / रही हूँ / रहे हो / रही हो / रहे हैं / रहा हैं / रही हैं इत्यादि रहे, उस क्रिया का अनुवाद Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense में होगा ।
(2) सिर्फ I के साथ “am” और 3rd Singular कर्ता के साथ “is” और You और बहुवचन ( Plural ) कर्ता के साथ “are” का प्रयोग होता है ।
⸎ Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल या निरंतर वर्तमान काल ) Formula in Hindi
[A] Positive Sentences : कर्ता [ Subject ] + am / is / are + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
[B] Negative Sentences : कर्ता [ Subject ] + am / is / are + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
[C] Interrogative Sentences : Am / is / are + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
[D] Negative Interrogative Sentences : Am / is / are + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing = क्रिया [ Verb ] का V4 Form
⸎ Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल या निरंतर वर्तमान काल ) Examples in Hindi
नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से देखे :
[A] Positive Sentences ( सकारात्मक वाक्य )
वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + am / is / are + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
1. I am going.
( आइ ऐम गोइंग )
मैं जा रहा हूँ।
2. You are running.
( यू आर रनिंग )
तुम दौड़ रहे हो।
3. He is reading.
( ही इज़ रीडिंग )
वह पढ़ रहा हैं।
4. My brother is playing.
( माइ ब्रदर इज़ प्लैइंग )
मेरा भाई खेल रहा हैं।
5. His sisters are laughing.
( हीज़ सिस्टर्ज़ आर लैफिंग )
उसकी बहनें हँस रही हैं।
6. The cows are grazing grass.
( द काउज़ आर ग्रेज़िंग ग्रास )
गायें घास चर रही हैं।
7. The children are making a noise.
( द चिल्ड्रन आर मैकिंग अ नॉइज़ )
बच्चें हल्ला कर रहे हैं।
8. Shyam and Kamal are eating food.
( श्याम और कमल आर ईटिंग फूड )
श्याम और कमल भोजन कर रहे हैं।
[B] Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य )
वाक्य रचना : कर्ता [ Subject ] + am / is / are + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object.
1. I am not going.
( आइ ऐम नॉट गोइंग )
मैं नहीं जा रहा हूँ।
2. You are not running.
( यू आर नॉट रनिंग )
तुम नहीं दौड़ रहे हो।
3. He is not reading.
( ही इज़ नॉट रीडिंग )
वह नहीं पढ़ रहा हैं।
4. My brother is not playing.
( माइ ब्रदर इज़ नॉट प्लैइंग )
मेरा भाई नहीं खेल रहा हैं।
5. His sisters are not laughing.
( हीज़ सिस्टर्ज़ आर नॉट लैफिंग )
उसकी बहनें नहीं हँस रही हैं।
6. The cows are not grazing grass.
( द काउज़ आर नॉट ग्रेज़िंग ग्रास )
गायें घास नहीं चर रही हैं।
7. The children are not making a noise.
( द चिल्ड्रन आर नॉट मैकिंग अ नॉइज़ )
बच्चें हल्ला नहीं कर रहे हैं।
8. Shyam and Kamal are not eating food.
( श्याम और कमल आर नॉट ईटिंग फूड )
श्याम और कमल भोजन नहीं कर रहे हैं।
[C] Interrogative Sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य )
वाक्य रचना : Am / is / are + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
1. Am I going?
( ऐम आइ गोइंग? )
क्या मैं जा रहा हूँ?
2. Are you running?
( आर यू रनिंग? )
क्या तुम दौड़ रहे हो?
3. Is he reading?
( इज़ ही रीडिंग? )
क्या वह पढ़ रहा हैं?
4. Is my brother playing?
( इज़ माइ ब्रदर प्लैइंग? )
क्या मेरा भाई खेल रहा हैं?
5. Are his sisters laughing?
( आर हीज़ सिस्टर्ज़ लैफिंग? )
क्या उसकी बहनें हँस रही हैं?
6. Are the cows grazing grass?
( आर द काउज़ ग्रेज़िंग ग्रास? )
क्या गायें घास चर रही हैं?
7. Are the children making a noise?
( आर द चिल्ड्रन मैकिंग अ नॉइज़? )
क्या बच्चें हल्ला कर रहे हैं?
8. Are Shyam and Kamal eating food?
( आर श्याम और कमल ईटिंग फूड? )
क्या श्याम और कमल भोजन कर रहे हैं?
[D] Negative Interrogative Sentences (नकारात्मक प्रश्नवाचक वाक्य )
वाक्य रचना : Am / is / are + कर्ता [ Subject ] + not + क्रिया [ Verb ] का V1 Form + ing + Object + ?
1. Am I not going?
( ऐम आइ नॉट गोइंग? )
क्या मैं नहीं जा रहा हूँ?
2. Are you not running?
( आर यू नॉट रनिंग? )
क्या तुम नहीं दौड़ रहे हो?
3. Is he not reading?
( इज़ ही नॉट रीडिंग? )
क्या वह नहीं पढ़ रहा हैं?
4. Is my brother not playing?
( इज़ माइ ब्रदर नॉट प्लैइंग? )
क्या मेरा भाई नहीं खेल रहा हैं?
5. Are his sisters not laughing?
( आर हीज़ सिस्टर्ज़ नॉट लैफिंग? )
क्या उसकी बहनें नहीं हँस रही हैं?
6. Are the cows not grazing grass?
( आर द काउज़ नॉट ग्रेज़िंग ग्रास? )
क्या गायें घास नहीं चर रही हैं?
7. Are the children not making a noise?
( आर द चिल्ड्रन नॉट मैकिंग अ नॉइज़? )
क्या बच्चें हल्ला नहीं कर रहे हैं?
8. Are Shyam and Kamal not eating food?
( आर श्याम और कमल नॉट ईटिंग फूड? )
क्या श्याम और कमल भोजन नहीं कर रहे हैं?
⸎ Important Shortcut Full Form –
S – Subject,
O – Object,
V1 – Verb का present tense form जैसे go, eat, come etc.
V2 – Verb का past tense form जैसे went, ate, came etc.
V3 – Verb का past participle form जैसे gone, eaten, come etc.
V4 – Verb का present participle form जैसे going, eating, coming etc.
V5 – Verb का simple present tense form जैसे does, writes, gives etc.
Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense ( अपूर्ण वर्तमान काल या निरंतर वर्तमान काल ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।