आइये, पहला दिन अभिवादन ( Greeting ) से शुरू करें । भारत में सभी अवसरों ( Occasions ) पर ‘नमस्ते’ या ‘नमस्कार’ कहकर अभिवादन किया जाता है । मुसलमानों में ‘अस्सलामालेकुम’ तथा सिख आपस में मिलने पर ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं । पर अंग्रेज़ी में ऐसा नहीं है । इसमें दिन के अलग – अलग समय पर अलग – अलग शब्दों द्वारा अभिवादन ( Greeting ) करने का चलन हैं ।
Sentences of Greeting ( बोलचाल में अभिवादन के वाक्य ) with Hindi meaning (large-bt)
⸎ अपने से बड़ों, रिश्तेदारों व पद में ऊंचे अधिकारियों के साथ ( With elders, relatives and higher officials than you )
⸎ उषाकाल से लेकर दोपहर बारह बजे तक ( from morning to twelve o'clock in the afternoon )
1. Good morning, Grandpa!
( गुड मॉर्निग, ग्रैंडपा! )
नमस्कार , दादाजी!
2. Good morning, Dad!
( गुड मॉर्निग, डैड! )
नमस्कार , पिताजी!
3. Good morning, Sir!
( गुड मॉर्निग, सर! )
नमस्कार , सर!
⸎ दोपहर बारह बजे से शाम पांच बजे तक ( 12:00 P.M. to 5:00 P.M. )
1. Good afternoon, Grandma!
( गुड आफ़टरनून, ग्रैंडमां! )
नमस्कार , दादी!
2. Good afternoon, Mummy!
( गुड आफ़टरनून, मम्मी! )
नमस्कार , माँ!
3. Good afternoon, Dear!
( गुड आफ़टरनून, डियर! )
नमस्कार , मेरी बेटी!
⸎ सायं पांच बजे के बाद ( after five o'clock )
1. Good evening, Uncle!
( गुड ईवनिंग, अंकल! )
नमस्कार , चाचा!
2. Good evening, Auntie!
( गुड ईवनिंग, आन्टी! )
नमस्कार , चाची!
3. Good evening, My child!
( गुड ईवनिंग, माइ चाइल्ड! )
नमस्कार , मेरे बच्चे!
⸎ रात को विदाई के समय ( farewell time of the night )
1. Good night, sir!
( गुड नाईट, सर! )
शुभ रात्रि, सर!
2. Sweet dreams, darling!
( स्वीट ड्रीम्स्, डॉर्लिंग! )
शुभ रात्रि, प्रिये!
⸎ दिन में किसी समय ( at some point in the day )
1. Good day to you, Sir!
( गुड डे टु यू, सर! )
अच्छा सर, चलते हैं!
2. Good day to you, Madam!
( गुड डे टु यू, मैड़म! )
अच्छा मैड़म, चलते हैं!
⸎ भेंट के समय ( at the time of meeting )
1. Pleased to meet you!
( प्लीज़्ड टु मीट यू! )
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई!
2. Pleased to see you!
( प्लीज़्ट टु सी यू! )
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई!
3. Nice to see you!
( नाईस टु सी यू! )
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई!
4. Glad to see you!
( ग्लेंड टु सी यू! )
आपसे मिलकर बहुत खुशी हुई!
⸎ विदाई के समय ( at the time of farewell )
1. Good bye, son!
( गुड बाइ, सन! )
अलविदा, बेटा!
2. Bye, Bye!
( बाइ बाइ! )
अलविदा!
3. Bye, see you again!
( बाइ, सी यू अगेंन! )
अलविदा फिर मिलेंगे!
4. Bye, see you long!
( बाइ, सी यू लौंग! )
अलविदा फिर मिलेंगे!
5. Bye, see so long!
( बाइ, सी सो लौंग! )
अलविदा फिर मिलेंगे!
⸎ किसी भी समय ( Informal greetings ) अपने मित्रों व बराबरी के लोगों के साथ ( anytime with your friends and peers )
1. Hi Simi!
( हाइ सिमी! )
हाय सिमी!
2. Hi Mitesh!
( हाइ मितेष! )
हाय मीतेष!
3. Hello Nishi!
( हलो निशी! )
नमस्ते निशी!
4. Hello uncle!
( हलो अंकल! )
नमस्ते चाचा!
5. Hello Kush!
( हलो कुश! )
नमस्ते कुश!
6. Hello Mrs. Dave!
( हलो मिसिज़ दवे! )
नमस्ते श्रीमती दवे!
यदि संबंध बेतकल्लुफ़ी का हो तो Hello ‘हलो’ या Hi ‘हाइ’ का प्रयोग अपने से बड़ों के साथ भी किया जाता है ।
💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)
1. Grandfather को संक्षेप में Grandpa कहते है ।
2. Father के लिए Dad या Daddy शब्दों का भी प्रयोग किया जाता है ।
3. Grandmother को संक्षेप में Grandma कहते है ।
4. चाचा, ताया, मामा, मौसा, फूफा - सभी को अंकल ( Uncle ) कहा जाता है ।
5. चाची, ताई, मामी, मौसी, बूआ - सभी को आंट या आंटी ( Aunt or Aunty ) कहा जाता है ।
6. किसी भी पुरुष के लिए आदरसूचक शब्द ‘सर’ ( Sir ) का प्रयोग किया जाता है ।
7. किसी भी महिला के लिए आदरसूचक शब्द ‘मैडम’ ( Madam ) का प्रयोग किया जाता है ।
8. चचेरें, ममेरें, मौसेरें या फुफेरे भाई या बहिन, किसी के लिए भी केवल ‘’कज़न’ ( Cousin ) शब्द प्रयोग में आता है, कज़न ब्रधर ( Cousin Brother ) या कज़न सिस्टर ( Cousin Sister ) नहीं ।
9. विवाहित महिला ( Married Woman ) के नाम या उपनाम से पहले मिसेज़ ( Mrs. ) तथा अविवाहित महिला ( Unmarried Woman ) के लिए मिस ( Miss ) का प्रयोग किया जाता है। मिस ( Ms. ) का प्रयोग अविवाहित या विवाहित किसी भी स्त्री के नाम या उपनाम से पहले किया जा सकता है ।
Sentences of Greeting ( बोलचाल में अभिवादन के वाक्य ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।