नीचे आज्ञा और प्रार्थना के कुछ वाक्य दिये गये हैं । ये विध्यर्थक वाक्य अर्थात Imperative mood के वाक्य कहलाते हैं । उज़्त ‘मूड’ ( Mood ) में कोई ‘टेन्स’ ( Tense ) नहीं लगाना पड़ता । प्रायः क्रिया ( Verb ) के मूल रूप के साथ ही वाक्य रचना हो जाती है । इनका अभ्यास सरलता से किया जा सकता है ।
Sentences of Order and Request ( आज्ञा और प्रार्थना के वाक्य ) in Hindi (large-bt)
( A )
1. Look ahead.
( लुक अहेड )
सामने देखो।
2. Go ahead.
( गो अहेड )
आगे बढ़ो।
3. Drive slowly.
( ड्राइव स्लोली )
गाड़ी धीरे चलावो।
4. Ask his name.
( ऐस्क हिज़ नेम )
उसका नाम पूछें।
5. Mind your own business.
( माइंड योर ओन बिज़्ज़नेस )
अपना काम करो।
6. Go back.
( गो बैक )
वापस जाओ।
7. Come back.
( कम बैक )
वापस आऐ।
8. Just listen.
( जस्ट लिसन )
सुनिए तो।
9. Come soon.
( कम सून )
जल्दी आना।
10. Let me see.
( लेट मी सी )
मुझे देखने दो।
11. Let me work.
( लेट मी वर्क )
मुझे काम करने दो।
12. Let him go.
( लेट हिम गो )
उसे जाने दो।
13. Let me go.
( लेट मी गो )
मुझे जाने दो।
14. Be ready.
( बी रेडी )
तैयार रहो।
15. Take care of him.
( टेक केअर ऑफ़ हिम )
उसका ख़याल रखना।
16. Take care of her.
( टेक केअर ऑफ़ हर )
उसका ख़याल रखना।
17. Move aside.
( मूव असाइड )
एक तरफ हो जाओ।
18. Think before you speak.
( थिंक बिफ़ोर यू स्पीक )
सोच समझ कर बोलो।
19. Do come.
( डू कम )
अवश्य आना।
( B )
20. Inform me about her.
( इन्फ़ार्म मी अबाउट हर )
उसकी खबर देना।
21. Inform me about him.
( इन्फ़ार्म मी अबाउट हिम )
उसकी खबर देना।
22. Don’t cut jokes.
( डोन्ट कट जोक्स )
मज़ाक मत करो।
23. Don’t talk nonsense.
( डोन्ट टॉक नॉन्सेन्स )
बकवास मत करो।
24. Never mind.
( नेवर माइण्ड )
कोई बात नहीं।
25. Don’t delay.
( डोन्ट डीले )
विलंब न करो।
26. Never forget.
( नेवर फ़ोरगेट )
कभी नहीं भूलना।
27. Don’t worry.
( डोन्ट वरी )
चिंता मत करो।
28. Don’t tease him.
( डोन्ट टीज़ हिम )
उसे तंग मत करो।
29. Leave me alone.
( लीव मी अलोन )
मुझे अकेला छोड़ दो।
30. Let it be.
( लेट इट बी )
जाने दो।
31. Have a heart.
( हैव अ हार्ट )
कुछ तो ख़याल करो।
32. Hold on.
( होल्ड ऑन )
ज़रा रुको।
( C )
33. Please try again.
( प्लीज़ ट्राइ अगेन )
कृपया पुन: प्रयास करें।
34. Please wait a bit.
( प्लीज़ वेट अ बीट )
कृपया थोड़ा इंतज़ार करें।
35. Please come here.
( प्लीज़ कम हिअर )
कृपया यहाँ आइए।
36. Please come in.
( प्लीज़ कम इन )
कृपया अंदर आइए।
37. Please wake him up.
( प्लीज़ वैक हिम अप )
कृपया थोड़ा उसको जगाना।
38. Please be seated.
( प्लीज़ बी सीटिड )
कृपया बैठिए।
39. Please reply.
( प्लीज़ रिप्लाइ )
कृपया उत्तर दीजिए।
40. Please allow me to go.
( प्लीज़ अलाउ मी टु गो )
कृपया मुझे जाने की अनुमति दीजिए।
41. Please sign here.
( प्लीज़ साइन हिअर )
कृपया यहां साइन करें।
42. Please stay a little longer.
( प्लीज़ स्टे ए लिटिल लाँगर )
कृपया थोड़ा समय ठहरिए।
43. Please don’t embarrass me.
( प्लीज़ डोन्ट इमबैरस मी )
मुझे शर्मिदा मत कीजिए।
44. As you like.
( ऐज़ यू लाइक )
जैसी आपकी मर्जी।
45. As you please.
( ऐज़ यू प्लीज़ )
जैसी आपकी मर्जी।
46. Please do come again.
( प्लीज़ डू कम अगेन )
फिर ज़रुर आइएगा।
( D )
47. Keep your house clean.
( कीप यॉर हाउस क्लीन )
अपने घर को साफ रखो।
48. Don’t be late.
( डोन्ट बी लेट )
देर मत करो।
49. Take this dose.
( टेक दिस डोस )
यह दवाई लो।
50. Follow me.
( फ़ॉलो मी )
मेरे पीछे आओ।
51. Come with me.
( कम विद मी )
मेरे पीछे आओ।
52. Do up your shoes.
( डू अप यॉर शूज़ )
अपने जूते ठीक करो।
53. Work while you work and play while you play.
( वर्क वाइल यू वर्क ऐंड प्ले वाइल यू प्ले )
काम के समय काम करो और खेल के समय खेलो।
54. Strike the iron when it is hot.
( स्ट्राइक द आयरन वेन इट इज़ हॉट )
उचित समय पर प्रयास करो।
55. Vacate the place.
( वैकेट द प्लेस )
जगह खाली करो।
56. Never Mind.
( नेवर माइंड )
ख़याल मत करो।
57. Hold your tongue.
( होल्ड योर टंग )
ज़ुबान पर काबू रखो।
58. Hold your words.
( माइंड योर वर्ड्स )
ज़ुबान पर काबू रखो।
59. Fax it.
( फ़ैक्स इट )
इसे फ्रैक्स कर दो।
60. Don’t say anything.
( डोन्ट से एनीथिंग )
कुछ मत कहो।
61. See the devil.
( सी द डेवल )
शैतान को देखों।
( E )
62. Please keep in touch.
( प्लीज़ कीप इन टच )
कृपया संपर्क बनाये रखियेगा।
63. Have faith in yourself.
( हैव फ़ैथ इन योरसेल्फ़ )
अपने आप पर भरोसा रखो।
64. Mind your own business.
( माइंड योर ओन बिज़नेस )
अपने काम से काम रखो।
65. Speak your mind.
( स्पीक योर माइंड )
अपने मन की बात कहो।
66. Please don’t be formal.
( प्लीज़ डोन्ट बी फॉर्मल )
औपचारिकता की ज़रूरत नहीं है।
67. Send this packet by courier.
( सेंड दिस पैकिट बाइ कूरिअर )
यह पैकिट कूरिअर से भेज दो।
68. Donate generously.
( डोनेट जेनरसली )
दिल खोल कर दान दें।
69. Please help me.
( प्लीज़ हेल्प मी )
कृपया मेरी सहायता करें।
70. Be careful.
( बी केअरफुल )
सावधानी से काम लो।
71. Lend me a hand please.
( लेंड मी अ हैंड प्लीज़ )
ज़रा हाथ लगाना।
72. Try to understand.
( ट्राइ टु अंडरस्टैंड )
समझने की कोशिश करो।
💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)
1. आपने देखा कि is, am, are, was, were, has, had, will, would, shall, should, can, could, may, do, did, might आदि यदि वाक्य के सबसे पहले आएं, तो प्रश्नवाचक वाक्य बनते हैं और बीच में ( Subject के बाद ) आएं, तो साधारण वाक्य बनते हैं । जैसे;
( A )
(1) Am I a fool?
(2) Were those your books?
(3) Can I walk for a while?
(4) May I come in?
( B )
(1) I am not a fool.
(2) Those were your books.
(3) You can walk for a while.
(4) You may come in.
2. Do और Did का प्रयोग नकारात्मक और प्रश्नात्मक बाक्य बनाने के लिए आवश्यक है । नीचे दिये गये वाक्यों को ध्यान से पढ़ें;
(1) मैं प्रातः जल्दी उठता हूँ ।
I get up early in the morning.
(2) मैं प्रातः जल्दी उठा ।
I got up early in the morning.
अब इनके नकारात्मक वाक्य बनाइए;
(1) मैं प्रातः जल्दी नहीं उठता हूँ ।
I do not get up early in the morning.
(2) मैं प्रातः जल्दी नहीं उठा ।
I did not get up early in the morning.
3. आपने देखा कि नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए क्रमश: do not और did not जोड़ना पड़ा । प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए यही do और did सबसे पहले लगता है । जैसे;
(1) क्या मैं जल्दी उठता हूँ?
Do I get up early in the morning?
(2) क्या मैं जल्दी उठा?
Did I get up early in the morning?
Sentences of Order and Request ( आज्ञा और प्रार्थना के वाक्य ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।