अंग्रेज़ी भाषा में कुछ शब्दों के कुछ अक्षर मूक ( Silent Word ) होते हैं, जिनका उच्चारण पता न होने के कारण भारतीय विद्यार्थियों के लिए एक समस्या बन जाते हैं । यहां ऐसे शब्दों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है । आप अध्ययन और अभ्यास के द्वारा ऐसे शब्दों पर अधिकार ( Mastery ) प्राप्त कर सकेंगे ।
Silent Letters in Words ( शब्दों में कई अनुच्चारित या मूक अक्षर ) in Hindi (large-bt)
क्या शब्दों का पहला अक्षर भी ‘साइलेंट’ होता है?
जी हां, कई बार शब्दों का पहला अक्षर भी Silent अर्थात् अनुच्चरित या मूक होता है । इन शब्दों को बोलिए तथा हिज्जों और उच्चारण को याद कीजिए :
Gnat ( नैट ) लड़ाकू विमान
Honour ( आनर ) सम्मान
Hour ( आवर ) घंटा
Pneumonia ( न्यूमोनिया ) फेफड़ों की सूजन
Psychology ( साइकॉलॉजी ) मनोविज्ञान
Write ( राइट ) लिखना
Knowledge ( नॉलिज ) ज्ञान
आपने देखा कि इन शब्दों के प्रथम अक्षर का शब्द में उच्चारण नहीं होता है । अब इन शब्दों का उच्चारण करें :
Wrong ( राँग )
Know ( नो )
Knitting ( निटिंग )
Honest ( ऑनेस्ट )
Psalm ( साम )
अब देखिए कि Knitting मैं K और दूसरी T का उच्चारण नहीं हुआ है, बोलने में niting ही आया है । इसी प्रकार Psalm में P और L दोनों Silent अर्थात् अनुच्चरित या मूक अक्षर हैं ।
High का उच्चारण है ‘हाई’ और Right का उच्चारण है ‘राइट’ । उक्त आधार पर इन शब्दों का उच्चारण करें :
Sigh ( साइ ) आह भरना
Thigh ( थाइ ) जांघ
Though ( दो ) यदपि
Through ( थ्रू ) द्वारा
Fight ( फाइट ) लड़ाई
Light ( लाइट ) प्रकाश
Bright ( ब्राइट ) चमकीला
Slight ( स्लाइट ) थोड़ा-सा
Might ( माइट ) शक्ति
Night ( नाइट ) रात
Tight ( टाइट ) कसा हुआ
Fright ( फ्राइट ) भय
Flight ( फ्लाइट ) उड़ान
Delight (डिलाइट) आनंद
Knight ( नाइट ) शूरवीर
Sight ( साइट ) नज़ारा
इन शब्दों से आप भलीभाँति परिचित हैं । अच्छा बताइये, इनमें कौन से ऐसे दो वर्ण हैं, जो सब में एक समान Silent हैं ठीक है – ‘gh’ और Knight में K भी Silent अर्थात् अनुच्चरित या मूक अक्षर हैं ।
अब नीचे दी गयी शब्दों की तालिका में देखिए, कौन कौन से वर्ण अनुच्चरित हैं । फिर इन शब्दों व स्पेलिंग को याद कीजिए और लिखकर उनका अभ्यास भी कीजिए ।
⸎ B Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Comb ( कोम ) कंधा
Lamb ( लैम ) मेमना
Thumb ( थम ) अंगूठा
⸎ C Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Scent ( सेन्ट ) इत्र
Science ( साइंस ) विज्ञान
Scene ( सीन ) दृश्य
⸎ G Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Sign ( साइन ) चिन्ह
Design ( डिज़ाइन ) रचना
Resign ( रिज़ाइन ) इस्तीफा देना
⸎ H Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Honour ( ऑनर ) इज़्ज़त
Hour ( आवर ) घंटा
Thomas ( टॉमस ) टामस
⸎ K Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Knock ( नॉक ) खटखटाना
Knife ( नाइफ़ ) चाकू
Knot ( नॉट ) गांठ
⸎ L Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Palm ( पाम ) हथेली
Calm ( काम ) शांति
Half ( हाफ़ ) आधा
Walk ( वाक ) चलना
Folk ( फ़ोक ) जनसमूह
Talk ( टॉक ) बातचीत
Should ( शुड ) चाहिए
Would ( वुड ) जाएगा
Could ( कुड ) सकना
⸎ N Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Autumn ( ऑटम ) पतझड़
Condemn ( कंडेम ) निंदा करना
Hymn ( हिम ) स्तोत्र
Column ( कालम ) पृष्ठ का भाग
Damn ( डैम ) बद्दुआ देना
⸎ T Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Hasten ( हेसन ) जल्दी करना
Listen ( लिसन ) सुनना
Often ( ऑफ़न ) प्रायः
Soften ( सॉफ़न ) कोमल करना
⸎ U Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Guard ( गार्ड ) चौकीदार
Guess ( गेस ) अनुमान
Guest ( गेस्ट ) अतिथि
⸎ W Silent ( अनुच्चारित या मूक अक्षर )
Wrong ( राँग ) गलत
Answer ( आन्सर ) उत्तर
Sword ( सोर्ड ) तलवार
और अब ज़रा नीचे दिए गए अंग्रेज़ी शब्दों का उच्चारण करके अपना अभ्यास कीजिए और पता लगाइए कि कौन से अक्षर Silent अर्थात् अनुच्चरित या मूक अक्षर हैं?
Asthma, Heir, Island, Doubt, Reign, Wrapper, Wednesday
जी नहीं, ये अस्थमा, हेयर, इज़लैण्ड, डाउब्ट, रिअग्न, व्रापर, वेडनसडे नहीं है, ये हैं ऐस्मा ( दमा ), एअर ( उत्तराधिकारी ), आइलैंड ( टापू ), डाउट ( शक ), रेन ( राज्य ), रैपर ( लपेटने का कागज़ व कपड़ा ), वेंसडे ( बुधवार ) ।
डिक्शनरी में ऐसे ही दूसरे शब्दों को ढूंढिए और उनका अभ्यास कीजिए ।
Silent Letters in Words ( शब्दों में कई अनुच्चारित या मूक अक्षर ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।