अब तक आपने तीनों कालों ( Tense ) की क्रियाओं का अभ्यास किया है । वहां भी आपने सहायक क्रियाओं ( Special Verbs अर्थात Helping Verbs ) का सहारा लिया था । चलिए, अब कुछ और सहायक क्रियाओं का अभ्यास करें । Can ( कैन ) और May ( में ) ये सहायक क्रियाएं हैं, दोनों का अर्थ है – ‘सकना’ । पर इस ‘सकना’ के अर्थो में भेद है, जिसे आप नीचे दिये गये वाक्यों में स्वयं समझ सकेंगे । ‘Could’ Can का भूतकाल है । ‘Might have’ May का भूतकाल है । Could और Would से वाक्य शुरू करने पर request या आग्रह का भाव आता है ।
Some Important Helping Verbs – Can, Could, May, Might, Must, Ought to, Should, Would ( कुछ महत्वपूर्ण सहायक क्रियाएं ) (large-bt)
⸎ Use of Can - Modal Helping Verbs ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में ) in Hindi
Can ( सकता है )
(1) Can का अर्थ सकता है, सकती है, सकते हैं के रूप में किया जाता है ।
(2) Can मुख्य रूप से योग्यता अथवा क्षमता व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
(3) Can का प्रयोग अनुमति लेने या देने या संभावना व्यक्त करने के लिये किया जा सकता है ।
(4) Can को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है ।
⸎ Use of Can - Modal Helping Verbs with Examples ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में उदाहरणों के साथ ) in Hindi
1. रजनी : क्या तुम सितार बजा सकती हो?
Rajni : Can you play sitar?
( रजनी : कैन यू प्ले सितार? )
1. शशि : हां, मैं बांसुरी भी बजा सकती हूँ ।
Shashi : Yes, I can play the flute as well.
( शशि : येस, आइ कैन प्ले द फ़्लूट ऐज़ वैल. )
2. रजनी : क्या तुम मेरी पुस्तकें लौटा सकती हो?
Rajni : Can you return my books?
( रजनी : कैन यू रिटर्न माइ बुक्स? )
2. शशि : नहीं, मैं वे अभी नहीं लौटा सकती ।
Shashi : No, I can’t return them yet.
( शशि : नो, आइ कान्ट रिटर्न देम येट. )
3. रजनी : क्या तुम संस्कृत पढ़ सकती हो?
Rajni : Can you read Sanskrit?
( रजनी : कैन यू रीड संस्कृत? )
3. शशि : हां ।
Shashi : Yes, I can.
( शशि : येस, आइ कैन. )
⸎ Use of May - Modal Helping Verbs ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में ) in Hindi
May ( हो सकता है )
(1) May का प्रयोग संभावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
(2) May का प्रयोग अनुमति लेने या अनुमति देने के लिये किया जाता है ।
(3) May का प्रयोग इच्छा को व्यक्त करने के लिये भी किया जाता है ।
(4) May का प्रयोग औपचारिक सूचनाओं में अधिकतर अनुमति लेने या अनुमति देने के लिये किया जाता है ।
⸎ Use of May - Modal Helping Verbs with Examples ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में उदाहरणों के साथ ) in Hindi
1. छात्र : क्या मैं अंदर आ सकता हूँ?
Student : May I come in Sir?
( स्टूडन्ट : मे आइ कम इन सर? )
1. अध्यापक : हां, आओ ।
Teacher : Yes, you may.
( टीचर : येस, यू मे. )
2. छात्र : क्या मैं बाल सभा में सम्मिलित हो सकता हूँ?
Student : May I attend Bal Sabha, Sir?
( स्टूडन्ट : मे आइ अटेण्ड बाल सभा, सर? )
2. अध्यापक : हां, बड़ी खुशी से ।
Teacher : Yes, with great pleasure or of course.
( टीचर : येस, विद ग्रेट प्लेज़र या ऑफ़ कोर्स. )
3. छात्र : क्या मैं सुरेश के साथ जा सकता हूँ, सर?
Student : Sir, may I accompany Suresh?
( स्टूडन्ट : सर, मे आइ अकम्पनी सुरेश? )
3. अध्यापक : नहीं । तुम पहले अपना काम पूरा करो ।
Teacher : No. You better finish your work first.
( टीचर : नो, यू बेटर फ़िनिश योर वर्क फर्स्ट )
⸎ Use of Could - Modal Helping Verbs ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में ) in Hindi
Could ( सका या सकता था )
(1) Could के साथ क्रिया का पहला रूप आता है । बीते हुए समय ( Past ) की योग्यता को व्यक्त करने के लिये Could का प्रयोग किया जाता है ।
(2) Could का प्रयोग कम संभावना व्यक्त करने के लिए किया जा सकता है ।
(3) Could का प्रयोग Can से अधिक नम्र रूप के तौर पर अनुमति लेने अथवा विनती करने के लिये भी किया जाता है ।
(4) Could का प्रयोग कर सका, सकी, सके के अर्थ को व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
⸎ Use of Could - Modal Helping Verbs with Examples ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में उदाहरणों के साथ ) in Hindi
1. राहुल : क्या तुम यह काम अकेले कर सके?
Rahul : Could you do this work alone?
( राहुल : कुड यू डू दिस वर्क अलोन? )
1. सुरेश : नहीं, मैं इसे अकेला नहीं कर सका ।
Suresh : No, I couldn’t.
( सुरेश : नो, आइ कुडन्ट. )
2. राहुल : क्या वह समय पर तुम्हारी मदद कर सकी?
Rahul : Could she help you in time?
( राहुल : कुड शी हेल्प यू इन टाइम? )
2. सुरेश : हां, कर सकी ।
Suresh : Yes, she could.
( सुरेश : येस, शी कुड. )
3. राहुल : क्या तुम मेरे लिए पानी ला सकते हो?
Rahul : Could you bring me a glass of water?
( राहुल : कुड यू ब्रिंग मी अ ग्लास ऑफ़ वॉटर? )
3. सुरेश : खुशी से ।
Suresh : With pleasure.
( सुरेश : विद प्लेज़र. )
⸎ Use of Might, Must, Ought to, Should, Would - Modal Helping Verbs ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में ) in Hindi
Might ( हो सकता है )
(1) Might का प्रयोग “कम” या “थोड़ा” संभावना को व्यक्त करने के लिए किया जाता है ।
(2) Might का भी प्रयोग किया जा सकता अनुमति लेने के किया जाता है ।
(3) Might का अर्थ शायद के रूप में भी प्रयोग किया जाता है ।
Must ( चाहिये )
(1) Must का प्रयोग जब कोई क्रिया करना आवश्यक है या ज़रूरी हो तो इस अर्थ को बताने के लिये किया जाता है ।
(2) Must का प्रयोग कोई क्रिया करना ही चाहिये इस अर्थ को बताने के लिये प्रयोग किया जाता है ।
(3) Must को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है ।
Ought to ( चाहिए )
(1) Ought to का प्रयोग नैतिक, मौलिक कर्तव्य और सामाजिक कर्तव्यों का आज्ञा का पालन करना चहिए ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये ought to का प्रयोग किया जाता है ।
(2) Ought to का प्रयोग नैतिक जिम्मेदारी के व्यवहार के अर्थ को व्यक्त करने के लिये ought to का प्रयोग किया जाता है ।
Should ( चाहिए )
(1) Should का प्रयोग कोई क्रिया करना चाहिये ऐसा अर्थ व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
(2) Should को वाक्य में प्रयोग करते समय हमेशा क्रिया ( Verb ) का “1st” Form प्रयोग होता है ।
(3) Should का प्रयोग संभावना व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
Would ( होगा )
(1) जब दो वाक्यांशों में पहला वाक्य भूतकाल और दूसरा वाक्य भविष्य काल का हो तब वहां पर Will के स्थान पर Would का प्रयोग किया जाता है ।
(2) Would का प्रयोग वाक्य में अधिक सभ्यता से विनती या निवेदन करने के लिए प्रयोग होता है ।
(3) Would का प्रयोग “अधिक” संभावना व्यक्त करने के लिये किया जाता है ।
(4) Would का प्रयोग सभी Person के “कर्ता Subject” के साथ किया जाता है ।
⸎ Use of Might, Must, Ought to, Should, Would - Modal Helping Verbs with Examples ( मोडल हेल्पिंग वर्ब्स हिंदी में उदाहरणों के साथ ) in Hindi
1. शायद सोहन ने उसकी मदद की ।
Sohan might have helped him.
( सोहन माइट हैव हेल्प्ड हिम. )
2. शायद वह यहां आया होगा ।
He might have come here.
( ही माइट हैव कम हिअर. )
3. मुझे उसके विवाह पर अवश्य जाना चाहिए ।
I must attend his marriage.
( आइ मस्ट अटेण्ड हिज़ मैरिज. )
4. मुझे दस बजे तक घर अवश्य पहुंच जाना चाहिए ।
I must reach home by 10 O’clock.
( आइ मस्ट रीच होम टेन ओ’ क्लॉक. )
5. हमें अपने से छोटों से प्यार करना चाहिए ।
We ought to love our youngers.
( वी ऑट टू लव आवर यंगर्ज़. )
6. ज़रा यह चिट्ठी पोस्ट कर देंगे ।
Would you post this letter please?
( वुड यू पोस्ट दिस लेटर प्लीज़. )
7. तुम्हें कक्षा में अधिक नियमित रूप से जाना चाहिए ।
You should attend the class more regularly.
( यू शुड अटेण्ड द क्लास मोर रेगुलरली. )
💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)
1. (a) Can I walk?
(b) May I walk?
(c) Can you do this job?
(d) May I do this job?
(e) Can you sing a song?
(f) May I sing a song?
उपर दिये गये Can वाले वाक्यों में शक्ति, समर्थता आदि भावों का बोध होता है, और May वाले वाक्यों से अनुमति, आज्ञा मांगने अथवा इच्छा आदि भाव प्रकट होते हैं । का अर्थ है कि क्या मुझमें चलने फिरने की शक्ति है इसी तरह का मतलब इजाजत मांगने से है – क्या मैं सैर कर लूं?
वैसे तो लोग कहीं – कहीं May के अर्थ में Can का प्रयोग करते हैं । यह बोलचाल में तो चलता है, पर उचित नहीं है ।
2. जैसा कि पहले भी बताया गया है, could और might शब्द can और may के भूतकाल के रुप हैं, इसी तरह ought और should का प्रयोग कर्तव्य भाव ( करना चाहिए ) को प्रकट करने के लिए किया जाता है । इन शब्दों के अर्थ को, वाक्यों में इनका प्रयोग करके अच्छी तरह समझ लेना चाहिए ।
Some Important Helping Verbs – Can, Could, May, Might, Must, Ought to, Should, Would ( कुछ महत्वपूर्ण सहायक क्रियाएं ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।