प्रश्नवाचक वाक्य रचना में What का प्रयोग - जब किसी प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences के शुरू या अंत में What ( क्या ) यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है । अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेजी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेजी में प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences से होती है ।
सहायक क्रिया [ Helping Verb ] के स्थान पर हम वाक्यों के वर्तमान काल [ Present Tense ] या भूत काल [ Past Tense ] या भविष्य काल [ Future Tense ] अनुसार उनमें उपयोग होने वाले सहायक क्रियाओं का प्रयोग करेंगे ।
Use of what in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ what का प्रयोग ) (large-bt)
वाक्य रचना : What + सहायक क्रिया [ Helping Verb ] + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] + Object + ?
1. प्रश्न : तुम क्या चाहते हो?
Question : What do you want?
( क्वेस्चन : वॉट डू यू वॉन्ट? )
उत्तर : एक गिलास दूध ।
Answer : A glass of milk.
( आन्सर : अ ग्लास ऑफ़ मिल्क. )
2. प्रश्न : तुम क्या लिख रहे हो?
Question : What are you writing?
( क्वेस्चन : वॉट आर यू राइटिंग? )
उत्तर : पत्र लिख रहा हूँ ।
Answer : A letter.
( आन्सर : अ लेटर. )
3. प्रश्न : तुम क्या कहना चाहते हो?
Question : What do you want to say?
( क्वेस्चन : वॉट डू यू वॉन्ट टु से? )
उत्तर : कुछ नहीं ।
Answer : Nothing.
( आन्सर : नथिंग. )
4. प्रश्न : तुम्हारा नाम क्या है?
Question : What’s your name?
( क्वेस्चन : वॉट्स योर नेम? )
उत्तर : मितेष ।
Answer : Mitesh.
( आन्सर : मितेष. )
5. प्रश्न : तुम्हारे पिताजी क्या काम करते हैं?
Question : What’s your father?
( क्वेस्चन : वॉट्स योर फ़ादर? )
उत्तर : वे एक सम्पादक हैं ।
Answer : He’s an editor.
( आन्सर : हीज़ एन एडिटर. )
6. प्रश्न : तुम्हारी माताजी क्या करती हैं?
Question : What’s your mother?
( क्वेस्चन : वॉट्स योर मदर? )
उत्तर : वे घर का काम संभालती हैं ।
Answer : She is a housewife.
( आन्सर : शी इज़ अ हाउसवाइफ़. )
7. प्रश्न : तुम इन दिनों क्या कर रही हो?
Question : What are you doing these days?
( क्वेस्चन : वॉट आर यू डूइंग दीज़ डेज़? )
उत्तर : पढ़ रही हूँ ।
Answer : Studying.
( आन्सर : स्टडींग. )
8. प्रश्न : तुमने आगरा में क्या देखा है?
Question : What have you seen in Agra?
( क्वेस्चन : वॉट हैव यू सीन इन आगरा? )
उत्तर : ताजमहल ।
Answer : The Taj Mahal.
( आन्सर : द ताजमहल. )
9. प्रश्न : तुमने पिताजी को क्या लिखा?
Question : What did you write to your father?
( क्वेस्चन : वॉट डिंड यू राइट टु योर फ़ादर? )
उत्तर : नतीजे के बारे में लिखा ।
Answer : About my result.
( आन्सर : अबाउट माइ रिजल्ट. )
10. प्रश्न : वह मुम्बई में क्या कर रही थी?
Question : What was she doing in Mumbai?
( क्वेस्चन : वॉट वॉज़ शी डूइंग इन मुम्बई? )
उत्तर : एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका थी ।
Answer : She was teaching in a Primary School.
( आन्सर : शी वॉज़ टीचिंग इन ए प्राइमरी स्कूल. )
11. प्रश्न : दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करके तुम क्या करोगे?
Question : What do you intend doing after passing High School?
( क्वेस्चन : वॉट डू यू इन्टेंड डूइंग आफ़टर पासिंग हाई स्कूल? )
उत्तर : आगे पढूंगा ।
Answer : I’ll study further.
( आन्सर : आइ विल स्टडी फ़रदर. )
12. प्रश्न : उसे क्या पसंद है?
Question : What does he like?
( क्वेस्चन : वॉट डज़ ही लाइक? )
उत्तर : उसे ग्रिल्ड सैंडविच पसंद है ।
Answer : He likes grilled sandwich.
( आन्सर : ही लाइक्स ग्रिल्ड सैंडविच. )
13. प्रश्न : बैंक कितने बजे खुलते हैं?
Question : What time do banks open?
( क्वेस्चन : वॉट टाइम डू बैंगक्स ओपन? )
उत्तर : दस बजे ।
Answer : At ten o'clock.
( आन्सर : ऐट टेन अक्लॉक. )
14. प्रश्न : उन्होंने क्या भेजा?
Question : What did they send?
( क्वेस्चन : वॉट डिंड दे सेन्ड? )
उत्तर : उन्होंने एक पत्र भेजा ।
Answer : They sent a letter.
( आन्सर : दे सेन्ट अ लेटर. )
15. प्रश्न : उस केक में क्या है?
Question : What is in that cake?
( क्वेस्चन : वॉट इज़ इन दैट केक )
उत्तर : क्रीम के साथ बहुत ज्यादा चॉकलेट ।
Answer : Too much chocolate with cream.
( आन्सर : टू मच चॉकलेट विद क्रीम. )
‘What is’ का छोटा रुप ( Shortened form ) What’s है । What’s का बोलचाल की भाषा में अधिक प्रयोग होता है । अब लिखने में भी इन Shortened forms का काफी प्रयोग होने लगा है । ऐसे दूसरे उदाहरण हैं, It is के लिए It’s, You are के लिये You’re, I have के लिए I’ve आदि । (alert-passed)
💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)
(A)
What do you say?
What did you say?
What had you said?
What is this?
What was that?
(B)
I do not know what you say.
I do not remember what you said.
I do not remember what you had said.
Tell me, what this is?
Tell me, what that was.
A वाले वाक्य प्रश्नसूचक हैं, B वाले सीधे हैं । प्रश्नवाचक वाकयों को सामान्य वाक्य में बदलने के लिए (1) सहक्रियाएं do, did आदि हट जाती हैं और इन सामान्य क्रियाओं का प्रयोग होता हैं, जैसे – What do you say का What you say और What did you say का What you said आदि । (2) प्रश्नसूचक वाकयों में सहायक क्रिया is, was, had आदि हो तो वह क्रिया Object के बाद चली जाती है । इसी प्रकार इन साधारण वाक्यों के प्रश्नसूचक वाकय इस प्रकार बनेंगे ।
Use of what in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ what का प्रयोग ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।