Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Use of where in interrogative sentences with answers | English Speaking Course (Hindi)

Use of where in interrogative sentences with answers in Spoken English Course Hindi

प्रश्नवाचक वाक्य रचना में Where का प्रयोग - जब किसी प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences के शुरू या अंत में Where ( कहाँ, जहाँ ) यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है । अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेजी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेजी में प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences से होती है ।


सहायक क्रिया [ Helping Verb ] के स्थान पर हम वाक्यों के वर्तमान काल [ Present Tense ] या भूत काल [ Past Tense ] या भविष्य काल [ Future Tense ] अनुसार उनमें उपयोग होने वाले सहायक क्रियाओं का प्रयोग करेंगे ।


Use of where in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ where का प्रयोग ) (large-bt)


वाक्य रचना : Where + सहायक क्रिया [ Helping Verb ] + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] + Object + ?


1. प्रश्न : नताशा कहाँ रहती है?

Question : Where does Natasha live?

( क्वेस्चन : वेअर डज़ नताशा लिव? )

उत्तर : वह मियामी में रहती है ।

Answer : She lives in Miami.

( आन्सर : शी लिव्ज़ इन मियामी. )


2. प्रश्न : चाबियां कहां थीं?

Question : Where were the keys?

( क्वेस्चन : वेअर वेर द कीज़? )

उत्तर : चाबी कार में थी ।

Answer : The keys were in the car.

( आन्सर : द कीज़ वेर इन द कार. )


3. प्रश्न : तुम कहाँ जा रहे हो?

Question : Where are you going?

( क्वेस्चन : वेअर आर यू गोइंग? )

उत्तर : मैं चिड़ियाघर जा रहा हूँ ।

Answer : I'm going to the zoo.

( आन्सर : आइम गोइंग टु द ज़ू. )


4. प्रश्न : कॉफी बार कहाँ है?

Question : Where’s the coffee bar?

( क्वेस्चन : वेअर’ज़ द कॉफ़ी बार? )

उत्तर : यह सुपरमार्केट और सिनेमा के बीच है ।

Answer : It’s between the supermarket and the cinema.

( आन्सर : इट्स बीट्वीन द सुपरमार्केट ऐंड द सिनेमा. )


5. प्रश्न : तुमने मेरी जैकेट कहाँ छोड़ी?

Question : Where did you leave my jacket?

( क्वेस्चन : वेअर डिड यू लीव माइ जैकिट? )

उत्तर : मैंने इसे अपने बेडरूम में छोड़ दिया ।

Answer : I left it in my bedroom.

( आन्सर : आइ लेफ्ट इट इन माइ बेडरूम. )


6. प्रश्न : कहां हैं आप इतने दिनों से?

Question : Where have you been?

( क्वेस्चन : वेअर हैव यू बीन? )

उत्तर : मैं पुस्तकालय में किताबें पढ़ रहा हूं ।

Answer : I’ve been in the library reading books.

( आन्सर : आइव बीन इन द लाइब्रेरी रीडिंग बुक्स. )


7. प्रश्न : आप कहां काम करते हैं?

Question : Where do you work?

( क्वेस्चन : वेअर डू यू वर्क? )

उत्तर : एक सरकारी दफ्तर में ।

Answer : In a government office.

( आन्सर : इन अ गवर्नमेण्ट ऑफ़िस. )


8. प्रश्न : आप पुस्तकें कहां से खरीदते हैं?

Question : From where do you buy books?

( क्वेस्चन : फ्रॉम वेअर डू यू बाइ बुक्स? )

उत्तर : पुस्तक महल, दरियागंज ।

Answer : From Pustak Mahal, Daryaganj.

( आन्सर : फ्रॉम पुस्तक महल, दरियागंज. )


9. प्रश्न : आप कहां रहते हैं?

Question : Where do you live?

( क्वेस्चन : वेअर डू यू लिव? )

उत्तर : रुप नगर में ।

Answer : In Roop Nagar.

( आन्सर : इन रुप नगर. )


10. प्रश्न : आपने अपना सूट कहां से खरीदा?

Question : From where did you buy your suit?

( क्वेस्चन : फ्रॉम वेअर डिड यू बाइ योर सूट? )

उत्तर : कनॉट प्लेस से ।

Answer : From Connaught Place.

( आन्सर : फ्रॉम कनॉट प्लेस. )


11. प्रश्न : आप कहां से हैं?

Question : Where are you from?

( क्वेस्चन : वेअर आर यू फ्रॉम? )

उत्तर : मैं सुरत का रहने वाला हूँ ।

Answer : I am from Surat.

( आन्सर : आइ ऐम फ्रॉम सुरत. )


12. प्रश्न : तुम्हारी घड़ी कहां है?

Question : Where is your watch?

( क्वेस्चन : वेअर इज़ योर वॉच? )

उत्तर : ये रही ।

Answer : Here it is.

( आन्सर : हिअर इट इज़. )


13. प्रश्न : समीर और बच्चे कहां पर है?

Question : Where are Sameer and children?

( क्वेस्चन : वेअर आर समीर ऐंड चिल्ड्रन? )

उत्तर : समीर यहीं है पर बच्चों की परीक्षाएं हैं । इसलिए वे घर पर हैं ।

Answer : Sameer is around but the children are having their exams. So they are at home.

( आन्सर : समीर इज़ अराउंड बट द चिल्ड्रन आर हैविंग देअर एग्ज़ैम्ज़. सो दे आर ऐट होम. )


14. प्रश्न : पिछली रात को आप कहां सोये?

Question : Where did you sleep last night?

( क्वेस्चन : वेअर डिड यू स्लीप लास्ट नाइट? )

उत्तर : मेरी बहन के घर पर ।

Answer : At my sister’s home.

( आन्सर : ऐट माइ सिस्टर्ज़ होम. )


15. प्रश्न : उसने पैसा कहां लगाया?

Question : Where did she invest the money?

( क्वेस्चन : वेअर डिड शी इन्वेस्ट द मनी? )

उत्तर : पुस्तक व्यापार में ।

Answer : In book trade.

( आन्सर : इन। बुक ट्रैड. )


‘I am’ का छोटा रुप ( Shortened form ) I’m है । I’m का बोलचाल की भाषा में अधिक प्रयोग होता है । अब लिखने में भी इन Shortened forms का काफी प्रयोग होने लगा है । ऐसे दूसरे उदाहरण हैं, It is के लिए It’s, You are के लिये You’re, I have के लिए I’ve आदि । (alert-passed)


Use of where in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ where का प्रयोग ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies