Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Vowels and Consonants | English Speaking Course (Hindi)

Vowels and Consonants in Spoken English Course Hindi

अंग्रेज़ी में स्वर ( Vowels ) और व्यंजन ( Consonants ) दो तरह के वर्ण होते हैं – बड़े ( Capital Letters ) और छोटे ( Small Letters ) । इनका रोमन लिपि की वर्णमाला ( Roman or Latin Alphabet ) में उल्लेख हो चुका है । अब यहां स्वरों और व्यंजनों के भिन्न भिन्न उच्चारणों के बारे में बताया जा रहा है । साथ ही आप देवनागरी लिपि के माध्यम से रोमन वर्णमाला सीखेंगे ।


Vowels and Consonants of The English alphabet ( अंग्रेज़ी वर्णमाला के स्वर और व्यंजन ) (large-bt)


अंग्रेज़ी में पांच स्वर ( Vowels ) वर्ण है और इक्कीस व्यंजन ( Consonants ) वर्ण है । यह वर्ण इस प्रकार है :


Vowels : A, E, I, O, U

Consonants : B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.

 

⸎ Difference Between Vowels and Consonants in Hindi ( हिंदी में स्वर और व्यंजन के बीच का अंतर )


अंग्रेज़ी में कई ( Vowels वावल्ज़ ) तथा ( Consonants कॉन्सोनेन्ट्स ) का अकेले रुप में भिन्न उच्चारण होता है, पर शब्दों के बीच में प्रयुक्त होने पर उनका भिन्न उच्चारण होता है, जैसे – G, H, L, M, N, P आदि वर्ण अकेले में जी, एच, एल, एम, एन, पी आदि बोलें जाते हैं, परंतु शब्दों में प्राय: इनका उच्चारण क्रमश: ग, ह, ल, म, न, प आदि होता है ।


अंग्रेज़ी वर्णो का उच्चारण ( Pronunciation of The English alphabets )


अंग्रेज़ी वर्णमाला के वर्णो को बोलने में जो जो उच्चारण होते हैं, वे उदाहरण के रुप में इस प्रकार है :

 

अंग्रेज़ी वर्णआवाज़ एवं शब्द
A ( ए )आ ( Car कार ); ए ( Way वे ); ऐ ( Man मैन )
B ( बी )ब ( Book बुक )
C ( सी )क ( Cat कैट ); स ( Cent सेन्ट )
D ( डी )ड ( Did डिड )
E ( ई )ई ( She शी ); ए ( Men मेन )
F ( एफ़ )फ़ ( Foot फ़ुट )
G ( जी )ग ( Good गुड ); ज ( George जॉर्ज )
H ( एच )ह ( Hen हेन )
I ( आइ )इ ( India इण्डिया ); आइ ( Kind काइण्ड )
J ( जे )ज ( Joke जोक )
K ( के )क ( Kick किक )
L ( एल )ल ( Letter लेटर )
M ( एम )म ( Man मैन )
N ( एन )न ( Nose नोज़ )
O ( ओ )ओ ( Our आवर ); ओ ( Open ओपन )
P ( पी )प ( Post पोस्ट )
Q ( क्यू )*क ( Quick क्विक )
R ( आर )र ( Remind रिमाइन्ड )
S ( एस )स ( Sand सैन्ड )
T ( टी )ट ( Teacher टीचर )
U ( यू )अ ( Up अप, Cup कप ); ऊ ( Salute सलूट )
V ( वी )व ( Value वैल्यू )
W ( डब्ल्यू )व ( Walk वॉक )
X ( एक्स )ए ( X-ray एक्स रे )
Y ( वाइ )य ( Young यंग ); आइ ( My माइ )
Z ( ज़ैड )ज़ ( Zebra ज़ेबरा )


* Q के साथ सदा u लगता है, जैसे – Quick, Cheque आदि ।


अंग्रेज़ी के संयुक्त अक्षर: ch च; th थ; ठ; ph फ़; sh श; gh ग; के पूर्व दीर्घ ( Vowel ) स्वर हो, तो gh का उच्चारण मूक ( Silent Letters ) होता है, जैसे - Right ( राइट ) अन्यथा ‘ग’ होता है, जैसे – Ghost ( गोस्ट ) – भूत, आत्मा । कभी कभी gh से फ़ का उच्चारण भी आता है, जैसे – Rough ( रफ़ ) ।


बड़ें ( Capital Letters ) और छोटे ( Small Letters ) अक्षरों का प्रयोग 


अंग्रेज़ी की वाक्य रचना में छोटे ( Small Letters ) और बड़ें ( Capital Letters ) दोनों अक्षरों का प्रयोग होता है । बड़ें वर्णो ( Capital Letters ) का प्रयोग निम्न स्थानों पर होता है :


1. प्रत्येक वाक्य का पहला अक्षर ।

This is a box. When did you come? etc.


2. किसी व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द का पहला अक्षर ।

The Ganges, The Taj, Mathura, Ram Nath etc.


3. अंग्रेज़ी कविताओं का हर एक चरण का पहला अक्षर ।

His coat is ragged, And blown away. He drops his head, And he knows not why?


4. संक्षिप्त शब्द के लिए, प्रयुक्त अक्षर के लिए ।

P. T., O., N. B.


5. महिने या सप्ताह के दिनों के नाम का पहला अक्षर ।

January, March, Sunday, Monday etc.


6. मनुष्य के उपाधि का पहला अक्षर ।

B. A., L. L. B., M. Com etc.


7. ईश्वर के नाम तथा उसके लिए प्रयोग में आने वाले सर्वनाम का पहला अक्षर ।

God, Lord, He, His.


8. अंग्रेज़ी में ‘मैं’ के लिए ।

How can I ever forget?

What you have done for me?


9. पत्र शुरू करते समय संबोधन वाक्यांश ( Salutation ) का तथा सगापन वाक्यांश ( Complementary clause ) का पहला अक्षर ।

Dear, Kavita / Aunty / Sir.


10. Quotation mark के अंदर वाक्य शुरू करते समय, वाक्य का पहला अक्षर ।

He said, “Don’t forget to inform me the date of your interview.”


💡 Remember ( याद रखें ) 💡 (small-bt)


1. ‘क’ के लिए अंग्रेज़ी ( रोमन ) वर्णमाला में c, k, q वर्ण आते हैं । कहीं - कहीं ‘क’ के लिए ck भी ( Block ) आता हैं । c का ‘स’ भी उच्चारण होता हैं ( Cease सीज़ ) ;


2. ‘ग्’ के लिए बहुधा g आता हैं ( good ) और ‘ज्’ के लिए j ( jam ) पर कई बार ज के लिए g भी आता हैं ( germ जर्म, generation जेनरेशन ) ;


3. ‘व’ के लिए अंग्रेज़ी में v और w प्रयुक्त होते हैं, जैसे – very वेरी, wall वॉल ;


4. ‘फ्’ के लिए f प्रयोग में आता हैं, ph भी अंग्रेज़ी में ‘फ्’ के लिए प्रयुक्त होता हैं e.g. fruit, Philosophy पर अंग्रेज़ी में उच्चारण हमेशा ‘फ’ नहीं (फ़) होता हैं ।


अंग्रेज़ी वर्णमाला के स्वर और व्यंजन ( Vowels and Consonants of The English Alphabet ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies