Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Use of why in interrogative sentences with answers | English Speaking Course (Hindi)

Use of why in interrogative sentences with answers in Spoken English Course Hindi

प्रश्नवाचक वाक्य रचना में Why का प्रयोग - जब किसी प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences के शुरू या अंत में Why ( क्यों ) यह शब्द होता है तब उस प्रश्न का उत्तर हाँ या नहीं दिया जा सकता है । अर्थात दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में दिए जा सकते हैं, ऐसे प्रश्न अंग्रेजी में सहायक क्रियाओं से शुरू होते हैं और जिन प्रश्नों के उत्तर हाँ या नहीं में नहीं दिये जा सकते, उन प्रश्नों की शुरुआत अंग्रेजी में प्रश्नवाचक शब्द Wh Question Sentences या Wh Family Sentences से होती है ।


सहायक क्रिया [ Helping Verb ] के स्थान पर हम वाक्यों के वर्तमान काल [ Present Tense ] या भूत काल [ Past Tense ] या भविष्य काल [ Future Tense ] अनुसार उनमें उपयोग होने वाले सहायक क्रियाओं का प्रयोग करेंगे ।


Use of why in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ why का प्रयोग ) (large-bt)


वाक्य रचना : Why + सहायक क्रिया [ Helping Verb ] + कर्ता [ Subject ] + क्रिया [ Verb ] + Object + ?


1. प्रश्न : तुम इतनी जल्दी क्यों चले गए?

Question : Why did you leave so early?

( क्वेस्चन : वाइ डिड यू लीव सो अर्ली? )

उत्तर : क्योंकि मुझे पार्टी में मजा नहीं आया ।

Answer : Because I didn't enjoy the party.

( आन्सर : बिकॉज़ आइ डिडन्ट एन्जॉइ द पार्टी. )


2. प्रश्न : आपको क्यों लगता है कि वह आपसे प्यार करता है?

Question : Why do you think that he loves you?

( क्वेस्चन : वाइ डू यू थिंगक दैट ही लव्स यू? )

उत्तर : क्योंकि उसने मुझे वैलेंटाइन डे पर ढेर सारी चॉकलेट दी है ।

Answer : Because he’s given me lots of chocolate on Valentine’s day.

( आन्सर : बिकॉज़ हीज़ गिविन मी लाट्स ऑफ़ चॉकलेट ऑन वैलेंटाइन डे. )


3. प्रश्न : लोग थैंक्सगिविंग क्यों मनाते हैं?

Question : Why do people celebrate Thanksgiving?

( क्वेस्चन : वाइ डू पीपल सेलिब्रेट थैंक्सगिविंग? )

उत्तर : क्योंकि यह एक खास दिन है ।

Answer : Because it’s a special day.

( आन्सर : बिकॉज़ इट्स अ स्पेशल डे. )


4. प्रश्न : मैं अब सिनेमा क्यों नहीं जा सकता?

Question : Why can't I go to the cinema now?

( क्वेस्चन : वाइ कान्ट आइ गो टु द सिनेमा नाउ? )

उत्तर : क्योंकि आपने अपना होमवर्क नहीं किया है ।

Answer : Because you haven't done your homework.

( आन्सर : बिकॉज़ यू हैवन्ट डन योर होमवर्क. )


5. प्रश्न : आपको कड़ी मेहनत क्यों करनी चाहिए?

Question : Why must you work hard?

( क्वेस्चन : वाइ मस्ट यू वर्क हार्ड? )

उत्तर : सफल होने के लिए ।

Answer : To succeed.

( आन्सर : टु सक्सीड. )


6. प्रश्न : तुमने उसे अपनी साइकिल उधार क्यों दी?

Question : Why did you lend him your cycle?

( क्वेस्चन : वाइ डिड यू लेन्ड हिम योर साइकल? )

उत्तर : क्योंकि उसे बाजार जाना था ।

Answer : Because he had to go to the market.

( आन्सर : बिकॉज़ ही हैड टु गो टु द मार्किट. )


7. प्रश्न : आपने डॉ. मितेश को वोट क्यों दिया?

Question : Why did you vote for Dr. Mitesh?

( क्वेस्चन : वाइ डिड यू वोट फ़ॉर डॉ. मितेश? )

उत्तर : क्योंकि वह बहुत सक्षम है ।

Answer : Because he is very competent.

( आन्सर : बिकॉज़ ही इज़ वेरी काम्पिटन्ट. )


8. प्रश्न : आप प्रतिदिन दूध क्यों पीते हैं?

Question : Why do you drink milk daily?

( क्वेस्चन : वाइ डू यू ड्रिन्क मिल्क डेली? )

उत्तर : अपना स्वास्थ्य बनाये रखने के लिए ।

Answer : To maintain good health.

( आन्सर : टु मेन्टेन गुड हेल्थ. )


9. प्रश्न :
मीनाक्षी की अध्यापिका इतनी कठोर क्यों हैं?

Question : Why is Meenakshi’s teacher so strict?

( क्वेस्चन : वाइ इज़ मीनाक्षी’ज़ टीचर सो स्ट्रिक्ट? )

उत्तर : क्योंकि वह अपनी छात्राओं की उन्नति चाहती है ।

Answer : Because she is interested in the progress of her students.

( आन्सर : बिकॉज़ शी इज़ इन्ट्रेस्टिड इन द प्रोग्रेस ऑफ़ हर स्टूडेन्ट्स. )


10. प्रश्न : तुम यहां क्यों बैठे हो?

Question : Why are you sitting here?

( क्वेस्चन : वाइ आर यू सिटिंग हिअर? )

उत्तर : अपने मित्र मनीष की प्रतीक्षा कर रहा हूँ ।

Answer : I’m waiting for my friend Manish.

( आन्सर : आइम वेटिंग फ़ॉर माइ फ्रेंड मनीष. )


11. प्रश्न : आप बच्चे को इसी स्कूल में क्यों भर्ती कराना चाहते हैं

Question : Why do you want to admit your child here?

( क्वेस्चन : वाइ डू यू वॉन्ट टु ऐडमिड योर चाइल्ड हिअर? )

उत्तर : इस स्कूल का काफी नाम है । इस के अलावा यह हमारे घर के पास है ।

Answer : This school has a very good reputation. Besides it is close to our house.

( आन्सर : दिस स्कूल हैज़ अ वेरी गुड रेप्यूटेशन बिसाइड्ज़ इट इज़ क्लोज़ टु आवर हाउस. )


12. प्रश्न : तुम अंग्रेजी क्यों पढ़ रहे हो?

Question : Why are you studying English?

( क्वेस्चन : वाइ आर यू स्टडींग इंग्लिश? )

उत्तर : क्योंकि मुझे अपने अंग्रेजी कौशल में सुधार करना अच्छा लगता है ।

Answer : Because I love to improve my English skills.

( आन्सर : बिकॉज़ आइ लव टु इम्प्रूव माइ इंग्लिश स्किल्स. )


13. प्रश्न : वह क्यों नहीं आया?

Question : Why did he not come?

( क्वेस्चन : वाइ डिड ही नॉट कम? )

उत्तर : वह दिन भर व्यस्त रहता था ।

Answer : He was busy all day.

( आन्सर : ही वॉज़ बिज़ी ऑल डे. )


14. प्रश्न : तुम वहां क्यों गए?

Question : Why did you go there?

( क्वेस्चन : वाइ डिड यू गो देअर? )

उत्तर : मैं वहां कुछ लिखने गया था ।

Answer : I went there to do some writing.

( आन्सर : आइ वेन्ट देअर टु डू सम राइटिंग. )


15. प्रश्न : तुम गुस्सा क्यों हो?

Question : Why are you angry?

( क्वेस्चन : वाइ आर यू ऐंगग्री? )

उत्तर : मैं गुस्से में हूं क्योंकि मैंने अपनी परीक्षा पास नहीं की ।

Answer : I am angry because I didn't pass my exam.

( आन्सर : आइ ऐम ऐंगग्री बिकॉज़ आइ डिडन्ट पास माइ इग्ज़ैम. )


‘I am’ का छोटा रुप ( Shortened form ) I’m है । I’m का बोलचाल की भाषा में अधिक प्रयोग होता है । अब लिखने में भी इन Shortened forms का काफी प्रयोग होने लगा है । ऐसे दूसरे उदाहरण हैं, It is के लिए It’s, You are के लिये You’re, I have के लिए I’ve आदि । (alert-passed)


Use of why in interrogative sentences with answers ( प्रश्नवाचक वाक्यों में उत्तर के साथ why का प्रयोग ) के इस Post में अगर आपको कोई समस्या है, तो आप हमें Comment Box या Contact Us पेज़ में जाकर पूछ सकते हैं और ये Post अगर आपको पसंद आया तो इसे आप अपने दोस्तों या मित्रों के साथ Share या WhatsApp कर सकते हैं जिससे आपके दोस्त को भी ये Post समझने में मदद मिले ।

 

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Thanksgiving मतलब - (उत्तरी अमेरिका में) एक वार्षिक राष्ट्रीय पर्व जो धार्मिक अनुष्ठानों और टर्की सहित पारंपरिक भोजन द्वारा चिह्नित है। यह पर्व 1621 में तीर्थयात्रियों द्वारा मनाया जाने वाला एक फसल उत्सव है, और अमेरिका में नवंबर में चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है। इसी तरह कनाडा में आमतौर पर अक्टूबर में दूसरे सोमवार को आयोजित किया जाता है।

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies